रेहरा बाजार/ बलरामपुर। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के निर्देश के तहत सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
रेहरा बाजार/ बलरामपुर
सितंबर 2022 में आयोजित पंचम राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान कन्वर्सेज विभागों के समन्वय से ग्राम पंचायत स्तर पर कुपोषण दूर करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे। पोषण माह का मुख्य थीम महिला और स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिंग संवेदनशीलता आधारित पेयजल संरक्षण एवं प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रेहरा बाजार डॉ० संदीप गुप्ता ने दी है।
परियोजना अधिकारी ने बताया की पोषण माह के दौरान गांव की महिलाओं को सशक्त करते हुए उनके स्वयं व अपने समुदाय के बच्चों किशोरियों एवं अन्य महिलाओं को पोषित व स्वस्थ रखना है। इस कार्यक्रम में पोषण पंचायत का गठन, स्वस्थ बालक/ बालिका प्रतियोगिता, स्कूल केंद्रित गतिविधियां, आंगनबाड़ी केंद्र तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण बालिकाओं को बढ़ावा, गृह भ्रमण व केंद्र आधारित गतिविधियों के साथ-साथ जन आंदोलन के माध्यम से जन संवेदीकरण आदि कार्यक्रम आयोजित करना है।इसके तहत शिशुओं किशोरियों धात्री व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य संपादित होगा।