पंचर बना रहे मकैनिक की जैक खिसकने से मौत
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के जालंधरपुर मोड़ के समीप पंचर की दुकान में एक ट्रैक्टर का पंचर बना रहे मकैनिक की जैक खिसकने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरवल के मजरे नेवाजपुर गांव निवासी रज्जन निषाद की जालंधरपुर मोड़ के समीप पंचर की दुकान है जिसमें वह पिछले व करीब 5 वर्षों से लगातार पंचर बनाने का काम करता था जिससे उसका परिवार चलता था और दो वक्त की रोटी नसीब होती थी शनिवार को को भी वह ट्रैक्टर में जैक लगाकर पंचर बनाने का काम कर रहा था कि अचानक जैक खिसकने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर को हटाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक रज्जन निषाद की मौत हो चुकी थी जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि रज्जन निषाद पिछले कई वर्षों से पंचर की दुकान चलाता था जिससे उसके परिवार का गुजर बसर होता था वही रज्जन निषाद के 3 पुत्र और दो पुत्री हैं जिसमें से एक लड़के और एक लड़की की शादी हो चुकी है जबकि दो लड़के और एक लड़की अभी भी अविवाहित हैं दूसरी लड़की भी शादी के योग्य है उसके लिए भी रिश्ता खोजने का काम चल रहा था लेकिन अचानक रज्जन की मौत से परिवार पूरी तरीके से टूट गया है वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।