कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कल देर रात्रि कान्हा मेडिकेयर सेन्टर मंझनपुर, संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड एवं एम.सी.एच. विंग के इमरजेंसी कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि कान्हा मेडिकेयर सेन्टर मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम पर कोई भी चिकित्साधिकारी मौजूद नहीं पाये गये। वार्ड ब्वाय/आया उपस्थित थी, जबकि 05 प्रसव जो ऑपरेशन द्वारा हुआ था एवं डा0 रेखा यादव (संविदा) स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी (मंझनपुर) के द्वारा विभिन्न समयों में पिछले तीन दिन के अन्दर किया गया था इसकी जानकारी प्राप्त हुई। जबकि डा0 रेखा यादव जिला संयुक्त चिकित्सालय में 09 नवंबर 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहीं हैं तथा अपने को अस्वस्थ बता रहीं हैं। डॉ0 रेखा यादव ने 09 नवम्बर 2024 से अपना चिकित्सीय अवकाश प्रधानाचार्य के नाम से प्रेषित किया है, जो अब तक स्वीकृत नहीं हुआ था। वहॉ पर तैनात केयर टेकर द्वारा फोन से बुलाये जाने पर 15 मिनट बाद अपने पति डा0 रमेश यादव एनेस्थेटिस्ट (जो कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही ई.एम.ओ. के पद पर कार्यरत हैं) के साथ उपस्थित हुईं, जिलाधिकारी द्वारा पूॅछे जाने पर अपने को बीमार बतायी, जबकि इनके नर्सिंग होम में एक 1800 ग्राम का बच्चा पैदा हुआ था, जिसके संक्रमित होने की प्रबल सम्भावना थी। इनके अतिरिक्त कोई भी बाल रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित नही थे।
डा0 रेखा यादव द्वारा सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सेवा नियमावली के विरूद्ध कार्य करने तथा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संविदा समाप्त करने के साथ ही सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम को भी सीज करने के निर्देश दियें।
जिला संयुक्त चिकित्सालय इमरजेंसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कक्ष में एक जूनियर रेजीडेंट, एक इंटर्न, एक फार्मासिस्ट उपस्थित पाये गये। अभिलेखों के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अधिकतर मरीज़ों को सन्दर्भित किया जा रहा है। सन्दर्भन पुस्तिका पर किसी भी चिकित्साधिकारी का हस्ताक्षर नही है, यदि है तो अस्पष्ट। इमरजेंसी में कोई भी पूर्णकालिक चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। उनसे पूछने पर बताया गया कि ये कॉल पर रहते हैं, जो सरकार एवं शासन की मंशा के विपरीत हैं। चिकित्सकों के उपस्थित न रहने के कारण पीड़ित मरीज़ों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहॉ तक कि अभिलेखों का अवलोकन करने पर ैपउचसम च्वपेवदपदहए ब्वदअनसेपवदए ठतमंजीसमेदमे के मरीज़ों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर मुख्य चिकित्साधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
एम.सी.एच. विंग इमरजेंसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान एक जूनियर रेजीडेन्ट डा0 के साथ 05 स्टाफ नर्स उपस्थित थीं। वहॉ पर किसी भी पूर्णकालीक चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लगाये जाने के कारण अधिकतर प्रसव वाली महिलाओं को सिर्फ परेशान किया जाता है। सामान्य प्रसव से होने वाली प्रसूता की रिश्तेदार द्वारा अवगत कराया गया कि एक स्टाफ नर्स द्वारा रू0-2100 सुविधा शुल्क के रूप में लिया गया है। मौके पर कई मरीज़ एवं तीमारदार जमीन पर लेटे हुए पाये गये। जूनियर रेजीडेन्ट, स्टाफ नर्स द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यदि भिज्ञ चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित होते तो कई छोटी-छोटी समस्याओं से ग्रसित मरीज़ का समुचित इलाज हो जाता। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज से भी बात की। उनके द्वारा सही से मॉनीटरिंग न किये जाने एवं बिना अनुमति के कई बार मुख्यालय छोड़ने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने के निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय उपस्थित रहें।
आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कौशाम्बी अग्रणी जनपद बनने की ओर अग्रसर
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रहीं है। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्वयं निस्तारित आई0जी0आर0एस0 का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर किया जा रहा हैं। गठित आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा 04.11.2024 से 18.11.2024 के मध्य कुल 160 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताआें से फीडबैक प्राप्त किये गये, जिसमें से 67 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उप जिलाधिकारी मंझनपुर के-09, जिला समाज कल्याण अधिकारी-07, जिला पंचायतराज अधिकारी-06, अधिशासी अभिंयता विद्युत-06, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर-04 एवं जिलापूर्ति अधिकारी के-03 संदर्भों में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किये एवं बिना स्पॉट मेमो के आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण कदापि न किया जाय।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है, इससे जनपद आई0जी0आर0एस0 के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अग्रणी जनपद बनने की ओर अग्रसर हैं।
पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया
कौशाम्बी। पुलिस टीम ने 25 हजार रुपए रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त नीलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना करारी और एसओजी की संयुक्त टीम ने अलीगंज थाना कोखराज कौशाम्बी निवासी नीलू यादव को गुलामी पुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमन्चा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को अदालत में पेश किया।
शिक्षक संकुल बैठक: नक़लविहीन परीक्षा और अधिकतम छात्र उपस्थिति पर जोर
कौशाम्बी। जनपद भर में मंगलवार को विभिन्न संकुलों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में डायट प्राचार्य, बीएसए और बीईओ मंझनपुर ने शिक्षकों को नक़लविहीन परीक्षा कराने और एनएटी और एनएएस परीक्षा में अधिकतम छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि बैठक में डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने निपुण लक्ष्य ऐप में आकलन पर जोर दिया और शिक्षकों को एनएटी और एनएएस परीक्षा के लिए बच्चों को सतत अभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को पठन अभ्यास के लिए पुस्तकालय का उपयोग किया जाए और उन्हें नियमित रूप से पुस्तकें इश्यू की जाएं । खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि नवीन शिक्षण पद्धतियां विद्यार्थियों के विकास में सहायक सिद्ध होंगी।
भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
कौशाम्बी। जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई,प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे प्री-प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के समस्त बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक सीनियर वर्ग के 800मीटर रेस में हर्षित कुमार,आयुष यादव एवं धनराज ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रकार सीनियर गर्ल्स 600 मीटर रेस में स्मृति केशवानी,आरती देवी एवं अंजलि द्विवेदी ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर बालक वर्ग शॉटपुट में अनुराग मौर्य,देवेंद्र द्विवेदी एवं प्रियांशु सिंह ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर गर्ल्स शॉटपुट में रिदिमा,अदिति गुप्ता एवं साक्षी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के 600 मीटर रेस में अरनव सिंह,प्रतिमान सिंह एवं प्रभात सिंह ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग 200 मीटर रेस में आदित्य कुमार,देवराज सिंह एवं अभिषेक तिवारी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में तनुश्री सरोज,तान्या केशरवानी एवं मानवी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राइमरी वर्ग के क्रिकेट बॉल थ्रो में अक्षत श्रीवास्तव,सिद्धार्थ सिंह एवं सार्थक तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के अंत में बालक वर्ग में तेज नारायण मिश्रा एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी त्रिपाठी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”के खिताब से नवाजा गया।प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने खेल शिक्षक सुधाकर सिंह को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए प्रतियोगिता के समाप्त होने की घोषणा किया।
इस अवसर पर शिक्षक अवधेश मिश्र, सुधाकर सिंह, राम सनेही श्रीवास्तव,सुशील कुमार श्रीवास्तव,नागेंद्र द्विवेदी,विवेक शंकर चतुर्वेदी,विवेक केशरवानी,खुशबू गुप्ता,शिवम केशरवानी, मंशा यादव,शैलेश त्रिपाठी,सीता यादव,सूरज मिश्रा,मोहित त्रिपाठी,रवि नारायण उपाध्याय रश्मि पाठक,रजनी श्रीवास्तव,पूनम सिंह,साहिबा ज़रीन,प्रियांशु मिश्र,अंकिता पटेल,भावना पांडेय,सौरभ प्रजापति, ईशा केशरवानी,नसीम अंसारी,पीयूष कुमार एवं आशीष शर्मा तथा अन्य समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व0 इन्दिरा गांधी का जन्मदिन मनाया गया।
ज्ञात हो कि बैठक में आयरन लेडी को माल्यार्पण के उपरान्त संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि स्व0 इन्दिरा गांधी को पूरा विश्व आयरन लेडी के रूप में जानता है , उनके नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व मानता था । एक कुशल नेतृत्व एवं कूटनीति से उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए अलग अलग कर दिया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव के रूप में उपस्थित कौशाम्बी कांग्रेस के प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि स्व0 इन्दिरा गांधी ने देश की सेना तथा सीमाओं को मजबूत किया था तथा देश को विकास की राह में आगे ले जा रही थी, वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने स्व0 इन्दिरा को श्रद्धांजलि करते हुए बताया कि इंदिरा गांधी पूरे देश को एक साथ लेकर चलती थी तथा अपने कुशल नेतृत्व से सबको प्रभावित किया था ।
इस दौरान मुख्यरूप से वरिष्ठ नेता श्याम मूर्ति तिवारी, नैयर रिज़वी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप सिंह , अलकमा उस्मानी ,मनोज पटेल , आशीष मिश्रा पप्पू , महासचिव राम सूरत रैदास , कौशलेश द्विवेदी , सचिव फौजिया , सरफ़राज़ आलम,छोटे लाल,सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव शाहरुख , मलिक जहूर मेंहदी , शकील अब्बास रिज़वी , बेलाल हसन , मो0 मुस्लिम , हेमंत रावत , निक्की पाण्डेय , नूरतजमा , रबी यादव, गोपाल,सहित कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।
प्रेमिका की शादी से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला
कौशाम्बी। प्रतापगढ़ जिले में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी प्रेमिका की शादी से नाराज होकर उसके गांव पहुंचा और प्रेमिका पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,हमले में शादीशुदा प्रेमिका गंभीर घायल हो गई है। हमले के बाद प्रेमी ने थोड़ी ही दूर पर खुद को गोली मारकर आत्हत्या भी कर ली,घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ज्ञात हो कि घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव की है जहा दिलीपपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रेमी युवक उदय मंगलवार की सुबह मदाफरपुर गांव पहुंचा। जहां 4 दिन पहले अपनी प्रेमिका की शादी किए जाने से आक्रोशित था,उसने अपनी विवाहिता प्रेमिका के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,नवविवाहिता पर हमले से परिवार में हड़कंप मच गया,हमले में विवाहिता गंभीर घायल हो गई,उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वही थोड़ी ही दूर पर पहुंचकर प्रेमी युवक उदय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने युवक के रक्तरंजित शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही घटना की सूचना पर एएसपी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव पहुंचे और प्रेमी युवक के परिजनों को सूचना देने सहित संबंधित को दिशा निर्देश दिया।