कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने राजकीय हाईस्कूल रामपुर धमावा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी पहुॅचकर प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत कराये जा रहें निर्माण/मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा के शौचालयों में साफ-सफाई न पाये जाने एवं विद्यालय परिसर में गड्ढे अधिक मात्रा में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ई0ओ0 कड़ा को शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनश्चित कराने के साथ ही विद्यालय परिसर में समतलीकरण के कार्य को कराये जाने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई कराने कराये जाने के निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयां में चल रहें निर्माण/मरम्मत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको को दियें। उन्होंने क्लास रूमों में लगे हुए खराब पंखो की मरम्मत कराने एवं जहॉ पर पंखे नहीं है, वहॉ पर नये पंखे लगवाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयां में विद्युत वायरिंग की मरम्मत, शौचालयां में टाइल्स लगवाने, रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि विद्यालयों में जहॉ-जहॉ पर गड्ढे हैं, उनमें मिट्टी डलवाकर समतलीकरण कराया जाय। उन्होंने राजकीय हाईस्कूल रामपुर धमावा, राजकीय इंटर कॉलेज कड़ा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी में बाउण्ड्रीवाल न होने पर उप जिलाधिकारी सिराथू को बाउण्ड्रीवाल का सीमांकन कराते हुए बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निशान्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
डा. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कौशाम्बी। डा. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में सोमवार 18 नवम्बर से वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्रार हुसैन , सचिव डॉ o अख्तर रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट ने सभी प्रतिभागी संस्थाओं के प्रबन्धको को स्मृति- चिन्ह देकर अभिवादन किया ।
शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते कर्रार हुसैन रिजवी ने छात्र जीवन में खेल कूद के महत्व पर अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ इस्तियाक अहमद व कुल सचिव सरताज आलम ने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन किया ।
इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में ए.के.टी.यू.और यु.पी.बी. टी.ई. से संबद्ध ए .आर. के. कॉलेज आफ फॉर्मेसी सराय अकिल रिद्धि सिद्धी कालेज आफ फॉर्मेसी, भरवारी, डी.डी.एम. कालेज आफ फॉर्मेसी ,चंद्रशेखर सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी कोइलहा, महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय पॉलिटेक्निक टेंवा, इलाहाबाद कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट फतेहपुर इत्यादि के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेंगे .
इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का पूर्ण विवरण टी o पी0 ओ o व मीडिया प्रभारी श्रीमती मंतशा हसीब व खेल समन्वयक सुधांशु शर्मा ने दिया जिसके अनुसार आज से शुरू प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ ( पुरुष वर्ग) में डी o डी o एम 0 कालेज ऑफ फार्मेसी के मोहम्मद वासिफ ने प्रथम स्थान , ए 0आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के शशांक पाण्डेय ने द्वितीय स्थान व डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी के अमलेश तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ के पुरूष संवर्ग में डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी के मोहम्मद वासिफ ने प्रथम स्थान, ए o आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के विवेक पाण्डेय द्वितीय स्थान व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के पंछी लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ के महिला संवर्ग में चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी की अंजलि साहू ने प्रथम स्थान, डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की निशा यादव द्वितीय स्थान व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की ही प्रियांशी मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
पुरुष क्रिकेट मैच ग्रुप A का मैच डी o डी o एम 0 कालेज ऑफ फार्मेसी व ए o आर o के o कालेज ऑफ फार्मेसी के बीच हुआ जिसमें डी o डी o एम o कालेज ऑफ फार्मेसी विजयी रहा । कल ग्रुप B का मैच चंद्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी व डॉ रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के मध्य होगा ।
इस अवसर पर सीo एम o पाण्डेय , डी o के o सिंह , हिमांशु जायसवाल , वीरेन्द्र साहू, आलिम हुसैन , बेबी शबनम व स्वेता सोनकर आदि उपस्थित रहे।
करारी नगर पंचायत में जल बचाओ पर लोगों को जल संरक्षण का दिया संदेश
कौशाम्बी। करारी कस्बा स्थित नगर पंचायत में जल बचाओ जीवन बचाओ के विषय पर बौद्धिक परिसंवाद आयोजन किया गया लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को जल को व्यर्थ नहीं करने करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं भी पानी व्यर्थ नहीं करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणविजय निषाद ने मौजूद नगर पंचायत करारी के सम्मानित लोगों से निवेदन कर जल बचाओ के विषय पर अपील करते हुए कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारियों से लेकर नगर पंचायत करी के हर वार्ड की जनता जल बचाओ को लेकर साथ देगी तो भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि अधिशासी अधिकारी अजय कुमार निषाद ने कहा कि पेयजल की किल्लत का मुख्य कारण पानी को व्यर्थ करना है। पेयजल की किल्लत को पानी का संरक्षण कर दूर किया जा सकता है। इसके लिए लोगों को पहले स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा पानी के महत्व से लोगों को अवगत कराने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व जल दिवस बीते 25 वर्षों से मनाया जा रहा है। पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए ही यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोग पेयजल के संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हैं। लोग पानी एकत्रित कर नल को खुला ही छोड़ देते हैं इस पर हम सबको ध्यान देना चाहिए।
किसानों की शिकायत पर डीएम ने कराई सहकारी समिति नेवादा की जांच, डीएपी मिली गायब,गोदाम किया सील
कौशाम्बी। जिले में खाद के लिए मारामारी चल रही है, सहकारी समितियो से खाद चहेतो को दी जा रही है और किसान आपस में भिड़ रहे है,इसकी शिकायत समाधान दिवस में किसानों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से की थी,जिसके बाद डीएम के आदेश पर सहकारी समिति नेवादा की जांच को पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और गोदाम में खाद कम मिली,खाद बिक्री में अनियमितता पर कृषि अधिकारी ने साधन सहकारी समिति नेवादा को सील कर दिया और इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।
ज्ञात हो कि चायल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसानों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से नेवादा सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। वहीं किसानों ने आरोप लगाया था कि सचिव अपने चहेतों को खाद वितरित करते है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को सहकारी समिति की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला कृषि अधिकारी जांच के लिए सहकारी समिति पहुंचे और समिति के कर्मचारियों से खाद वितरण की स्थिति की जानकारी ली। गोदाम में 585 बोरी डीएपी रखी हुई थी,जबकि 104 बोरी खाद का कर्मचारी रिकॉर्ड भी नहीं दिखा सके। अनियमितता मिलने पर उन्होंने समिति की गोदाम को सील कर दिया।
सूत्र बताते है कि नेवादा सहकारी समिति पर शुक्रवार को छुट्टी होने के बावजूद एक ट्रैक्टर में डीएपी को लोडकर कही भेजा गया था। शुक्रवार को ही किसानों ने मामले की शिकायत फोन के माध्यम से डीएम से की थी।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस सम्बंध में सचिव पवन त्रिपाठी का कहना है कि 104 बोरी डीएपी वितरण का मेरे पास आधार कार्ड है। रजिस्टर पर किसानों का नाम भी लिखा है। सिर्फ किसानों का रजिस्टर पर अंगूठा नहीं लग पाया है। डीएम की कार्रवाई से किसानों में खाद मिलने की उम्मीद जागी है।
साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न, तीनों विधानसभा व नगर संगठन की कार्यकारिणी गठित
कौशाम्बी। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा कौशाम्बी के बैनर तले आयोजित साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय मंझनपुर में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ नरेंद्र साहू मौजूद रहे, मंच का संचालन प्रमोद साहू ने किया। जिला अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित साहू समाज की बैठक में जिला व विधानसभा कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र साहू ने समाज के राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और शैक्षणिक उन्नति पर जोर दिया, उन्होंने साहू समाज के उत्थान के लिए तन मन धन से लोगों को आगे आने का आहवान किया।
विक्की साहू ने समाज की एकता पर बल दिया और समाज की हर संभव मदद का ऐलान किया, जिला अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता ने सभी स्वजातीय बंधुओ का बैठक में स्वागत किया और बताया कि साहू समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना है जो भी पार्टी हमारे समाज को संगठन और चुनाव में जगह देगी हमारा साहू समाज उसके साथ है, हमें सामाजिक और शैक्षणिक स्तर सुधारना होगा शिक्षा से ही समाज का भला होगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि वार्षिकी साहू समाज दर्पण पत्रिका निकाली जाएगी जो समाज को जागरूक करने का काम करेगी उन्होंने साहू समाज की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास का एजेंडा रखा जो सर्वसम्मति से पास हुआ। साहू संगठन के संरक्षक अमृत लाल साहू ने बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर जोर दिया कहा समाज का विकास शिक्षा से संभव है, साहू समाज के पूरे जिले से आए पदाधिकारियों ने शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति पर सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया ।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में तीन संरक्षक पद पर मनोनयन किया गया, जिसमें अमृतलाल साहू, प्रभात नारायण साहू, बृजेश साहू, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार साहू और सहसंयोजक संजय साहू को बनाया गया। मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष राकेश साहू को मनोनीत किया गया।
नगर पालिका मंझनपुर से अशोक कुमार साहू नगर अध्यक्ष वा नगर पंचायत करारी से जागेश्वर प्रसाद साहू वा नगर पालिका भरवारी से उमाकांत साहू को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में प्रभात नारायण साहू, रमेश साहू, कन्हैया साहू, तुलसी साहू, सुरेश साहू, जितेन्द्र साहू, ज्ञानेंद्र साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील साहू, कमलेश साहू, होरीलाल साहू , अनिल साहू, राम आसरे गुप्ता, राम लखन साहू, चंद्र किशोर साहू आदि लोग मौजूद रहे।
कौशाम्बी में नौकरी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
कौशाम्बी। जिले में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है,पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक किशोरी से नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने गैंगरेप किया है, आरोप है कि आरोपी युवकों ने रात भर किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और अगले दिन दूसरे स्थान पर ले जाकर गैंगरेप किया और मारपीट भी की, कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई और पिटाई कर छोड़ दिया।सूचना के बाद परिजनों ने किशोरी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। किशोरी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
ज्ञात हो कि पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की पीड़िता के भाई ने बताया कि 15 नवंबर की दोपहर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसकी 13 वर्षीय बहन को आरोपी ने करारी कस्बा बुलाया। वहां एक कमरे में बंद कर दो युवकों ने रात भर गैंगरेप किया। सुबह आरोपियों ने पहले मंझनपुर ले जाकर किशोरी को धमकाया। इसके बाद करारी इलाके के दरियापुर चौराहा स्थित एक मकान में ले जाकर पिटाई की।गैंगरेप की शिकायत कहीं भी करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। इसी बीच पीड़िता के परिजन वहां पहुंच गए। परिवार वालों ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पश्चिमशरीरा थाना पुलिस को तहरीर दी।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि एक किशोरी से गैंगरेप का मामला आया है, आरोपी आशीष मौर्य पुत्र सूरजबली निवासी पारा हसनपुर थाना करारी व एक अन्य युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आरोपों की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।