रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद तहसील मलिहाबाद में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस आपको बताते चले की तहसील मलिहाबाद मे शनिवार को अपर जिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता व एसडीएम सौरभ सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें समाधान दिवस में कुल 72 शिकायतपत्र प्राप्त हुए जिसमें से 10 शिकायत पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया,शेष बची 62 समस्यायों को भी जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
प्राप्त शिकायतो में समाजसेवी युसूफ खान केवलहार ने नगर पंचायत मलिहाबाद कार्यालय में समाज कल्याण विभाग का कोई कर्मचारी अटैच ना होने से नगर पंचायत मलिहाबाद की जनता को समाज कल्याण विभाग से संबंधित कार्य करवाने में परेशानी होती है ।सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन ना आने से जिला कार्यालय पर जाना पड़ता है ।यदि हफ्ते में तीन या चार दिन नगर पंचायत कार्यालय मलिहाबाद में समाज कल्याण विभाग से कर्मचारी अपनी सेवाएं देने लगे तो जो जनता को इन परेशानियों का का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसी तरह कैलाशा पत्नी स्व. कामता प्रसाद निवासी चिहुंटा मजरा खडौहा अपने शिकायत पत्र में बताया कि चार माह पूर्व मेरी झोपड़ी में आग लग गई थी ।जिसमें 80 किलो गेहूं और 40 किलो चावल और 50 किलो आलू और लहसुन की मुठी व रजाई, कपड़े, पैसे सहित सारा सामान जल गया था। जिसकी जांच लेखपाल द्वारा भी की जा चुकी है। लेकिन चार माह बीत गए हैं अभी तक सरकार द्वारा कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। मैं काफी गरीब, बेवा अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला हूं पिछले 4 महीने से तहसील के चक्कर काट कर परेशान हो गई हूं।
इस मौके पर मलिहाबाद,रहिमाबाद व माल के सभी विभागो से संबधित अधिकारी मौजूद रहे।