रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान पहुंचे मलिहाबाद सरजमीं पर शहादत दिवस पर उदा देवी को अर्पित किया श्रद्धा सुमन आपको बताते चले की वीरांगना उदा देवी पासी की शहादत दिवस पर नमन करते हुए चिराग पासवान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
दोपहर से इंतजार के बाद शाम को मलिहाबाद पहुचे चिराग पासवान को देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए काफी भारी भीड़ उमड़ी।पार्टी के कार्यकर्ता राजेश रावत सहित अन्य लोगो ने माला पहनाते हुए चांदी का मुकुट और तलवार भेट कर स्वागत किया।जनसभा को सम्बोधित करते हुए चिराग पासवान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा रामविलास ने बताया
बहुजन समाज की एक बुलंद आवाज लोक जनशक्ति पार्टी है बाबा साहेब ने कहा शिक्षित रहो संगठित रहो विपक्ष के लोग झूठ फैलाते है सपा कांग्रेस बोलती है मोदी अगर पीएम बनेगे तो आरक्षण ख़त्म कर देंगे लेकिन आरक्षण ख़त्म करना संभव ही नही है।भारत की संसद संविधान के आधार पर चलती है।उन्होंने कहा जब तक चिराग जिंदा है दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को ख़त्म नही कर सकती।बीमारी होने पर अब हमे घर की महिलाओ के जेवर नही बेचने पड़ते है अब एनडीए की सरकार ने आयुष्मान कार्ड दिया है जिससे मुफ्त मे इलाज मिलेगा।पीएम मोदी के नेतृत्व मे भारत दुनिया मे पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्स्था बना है।प्रदेश की योगी सरकार जमीन पर शानदार विकास कार्य कर रही है मेरा भी एम वाई फैक्टर है महिला और युवा।मेरी पार्टी लोजपा रामविलास से पांच सांसद युवा जिसमे सांसद शंभवी चौधरी सहित दो महिला सांसद है अन्य तीन युवा सांसद है जिसमे सांसद अरुण भारती प्रदेश प्रभारी है।