फतेहपुर। जनपद के खागा कस्बे में किशनपुर रोड रेलवे लाइन के समीप स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर युवक ने गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रग्घूपुर गांव निवासी युवक नागेश त्रिपाठी का आरोप है कि उसके पेट पर असहनीय दर्द हुआ था। जिसके बाद युवक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में तैनात डाक्टर उमेश कटियार की सलाह पर युवक ने राजाराम डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया।
जिसके बाद युवक को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत दे दी गई। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में युवक को महिला बता गर्भाशय भी दर्शा दिया गया। रिपोर्ट देखकर युवक बुरी तरीके से परेशान होकर बेहोश हो गया। जिसके बाद युवक ने दूसरे दिन जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर मुकुल से पूरी कहानी बता रिपोर्ट दिखाई।
जिसके बाद डाक्टर मुकुल की सलाह पर पथरकटा चौराहे पर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसके बाद युवक को सही रिपोर्ट मिल सकी। तब जाकर युवक को राहत मिली।
वहीं जिला अस्पताल को डाक्टरों ने राजाराम डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट को गलत बताया। जिसके बाद युवक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गलत रिपोर्ट देने की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।