डीएम ने अलवारा झील के सौन्दर्यीकरण एवं ससुर खदेरी नदी के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

         कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में अलवारा झील के सौन्दर्यीकरण एवं ससुर खदेरी नदी के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने ससुर खदेरी नदी पर तैयार किये गये प्रजेन्टेशन को ड्रोन के माध्यम से देखकर नदी के रूटां की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किन-किन ग्राम पंचायतो से ये नदी गुजर रहीं है, रूटों का चिन्हीकरण एवं नदी पर हुए अवैध अतिक्रमण का जल्द से जल्द चिन्हीकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि ससुर खदेरी नदी के उत्थान के लिए पूरी ऊर्जा एवं पूरे जी-जान से लगकर पूरी तरह से इसका पुररूद्धार करने का संकल्प लेकर कार्य करना है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि नदी के किनारे-किनारे पौधे लगाने की प्लॉनिंग अभी से ही करें। इसके साथ ही पौधे जीवित रहें, इसकी भी प्लॉनिंग कर लें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को मोटीवेट कर, उनका सहयोग प्राप्त करें एवं ग्रामवासियों को भी जानकारी दें, कि नदी के पुनरूद्धार से खेती, किसानी एवं सिंचाई आदि में काफी लाभ प्राप्त हो सकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी में जहॉ-जहॉ पर पानी कम है, वहॉ पर कार्य चालू कराना सुनिश्चित करें। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपाल, चकबन्दी अधिकारी एंव रोजगार सेवकों को साथ लेकर नदी का सप्ताह में 02 बार विजिट अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने अलवारा झील की समीक्षा के दौरान झील के बढ़े हुए पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी को गठित टीम का अध्यक्ष नामित किया गया हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि झील के सौन्दर्यीकरण की पूरी प्लॉनिंग जल्द से जल्द तैयार कर लें, जहॉ कहीं पर भी कोई समस्या आयें, तो मुझे तत्काल अवगत करायें। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि झील के बढ़े हुए पानी की निकासी का कार्य शुरू होते ही पौधारोपण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने जनपद में हुए बड़े बैनामों में से एक का मौके पर जाकर किया स्थलीय सत्यापन

        कौशाम्बी। जनपद के विभिन्न उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों (बैनामा) में सबसे बडे मूल्य के विक्रय विलेख में से एक विक्रय विलेख संख्या-5674/2024 पंजीकृत 31 अगस्त 2024 विक्रीत गाटा संख्या 268 व 270 मि० रक्बा 2280 वर्गमीटर स्थित सम्पत्ति मौजा-मिर्जापुर उर्फ खोजवा, परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में वर्णित सम्पत्ति का स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा स्वयं सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं उपजिलाधिकारी मंझनपुर के साथ किया गया। सत्यापन में पाया गया है कि बैनामें द्वारा विक्रीत भूखण्ड की चौहद्दी में स्थित सडक की चौडाई कम दर्शायी गयी है तथा 544 रनिंग फिट में बनी 4 फिट से कम ऊंची बाउण्ड्रीवाल को भी नहीं दर्शाया गया है। तथ्यों को छिपाकर स्टाम्प चोरी की गयी हैं। सर्किल दर सूची के अनुसार विभागीय अधिकारियों से गणना कराने पर विलेख में स्टाम्प शुल्क एवं निबन्धन शुल्क के रूप में 141680-00 रू० का प्रथम दृष्टया राजस्व कमी पायी गयी। स्टाम्प अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अधीन स्टाम्पवाद दर्ज कर कमी स्टाम्प शुल्क वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त स्टाम्प को निर्देशित किया।

सब मिशन आन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए 36 किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रवाना

         कौशाम्बी। सब मिशन आन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत 36 किसानों का दल राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 14 नवंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के रवाना होने वाली बस को किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर/जिला कृषि अधिकारी डा0 सन्तराम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
             यह दल पॉंच दिवसों तक विश्वविद्यालय में रबी फसलोत्पादन में फसलों की उन्नतशील प्रजातियों का प्रयोग, भूमि शोधन,बीज शोधन, जैव उर्वरकों का प्रयोग, फसल सुरक्षा तकनीकी, प्राकृतिक खेती, अन्न (मिलट्स) को बढावा, फसल अवशेष प्रबन्धन के साथ-साथ कृषि विविधिकरण के लिए बागवानी, मशरूम की खेती, पशुपालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करेगें तथा जनपद वापस आनें पर अपनें ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में नयी तकनीकी का प्रचार प्रसार करेंगें।

पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

कौशाम्बी। मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत कौशाम्बी पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। थाना प्रभारी और महिला बीट उपनिरीक्षक/आरक्षियों ने चौराहों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, जिला अस्पताल, गांव और कस्बों में भ्रमण कर चौपाल लगाई। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के बारे में जागरूक किया। उन्हें अपराध के खिलाफ लड़ने और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया।

महिलाओं को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। इनमें 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 181 वन स्टॉप सेंटर और 112 पुलिस आपातकालीन सेवा शामिल हैं।

कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इनमें सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना और आयुष्मान योजना शामिल हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित एन0आर0सी0 वार्ड का किया निरीक्षण

        कौशाम्बी। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित एन0आर0सी0 वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमें  बच्चों एवं उनकी माताओं को चाकलेट आदि वितरित किया गया। उन्हांने वन स्टाप सेन्टर में आवासित महिलाओं एवं बालिकाओं के रहन-सहन, खान-पान आदि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा 14 नवम्बर, 2024 बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5 अभियान अन्तर्गत गंगा प्रसाद इण्टर कालेज देवीगंज में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल दिवस के अवसर पर खेल पेटिंग आदि प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रतिभाशाली बच्चों को उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड आदि प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। निरीक्षण एवं कार्यक्रम के दौरान, ममता सहायक आयुक्त खाद्य रसद और औषधि प्रशासन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना, विद्यालय स्टाफ एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन बाल समूह तथा किशोरी समूह के द्वारा आयोजित किया गया बाल दिवस

कौशाम्बी। बाल दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर जनपद में बाल अधिकारों बच्चों की शिक्षा सुरक्षा विषेशकर स्वास्थ्य और पोशण के मुद्दे पर क्राई (चाइल्ड राइट्स एण्ड यू) नई दिल्ली के सहयोग से काम करने वाली सामाजिक संस्था द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के 4 गाॅंवों में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।

ज्ञात हो कि संस्था कार्यक्षेत्र के गाॅंवों में गठित बाल समूहों व किषोरी समूहों के सदस्य बच्चों के नेतृत्व में संस्था कार्यकर्ताओं के द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बाल दिवस के इतिहास बाल दिवस के महत्व पर बच्चों के द्वारा भाशण दिया गया और खेल कूद का आयोजन भी किया गया । कार्यक्षेत्र के रसूलपुर सोनी गाॅंव में आयोजित कार्यक्रम में गाॅंव के बाल समूह सदस्य रोहित ने अपने भाषण के दौरान बाल दिवस के इतिहास पर विस्तार से जानकारी दी उसने बताया कि दुनिया में बाल दिवस के शुरूआत सन् 1954 से हुयी है। विश्व के स्तर पर अधिकांश देशो में बाल दिवस का अयोजन 20 नवम्बर को होता है। हमारे देश में बाल दिवस वर्ष 1964 में देश के स्वतन्त्रता सेनानी व प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद से उनके जन्म दिवस के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बाल दिवस का महत्व इस लिए भी बहुत है कि बच्चे प्रत्येक राष्ट्र की नींव हैं वही देश को सकारात्मक दिश में ले जाने के वाहक होंगे और भविश्य में देश को ऊॅंचाई पर ले जाने वाले बेहतर नागरिक बनेंगे। बच्चों के जीवन जीने सुरक्षित रहने विकास करने और भागीदारी के अधिकार को सुनिष्चित कराना प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है। संस्था के द्वारा बाल समूह के बच्चों को पेन वितरित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन और संचालन की प्रक्रिया में संस्था द्वारा गठित बाल समूह व किशोरी समूह के सदस्यों में विशेष रूप से रोहित , रूचि, रोशन, सैबसा से निशा, काजल, सुषमा, चक गुरैनी गायत्री, मंजू, इचौली गांव से करिश्मा, मंजू आदि के साथ साथ संस्था के से मुकेश राव, हीरा लाल, राजेश, वसी, बनवारी, शंकर, नीलम, खुशबु। राम बालक आदि लोग मौजूद रहे।

असगर ने तीर खाकर भी शिकवा नहीं किया मकबूल हो गई शहादत हुसैन की

कौशाम्बी। करारी मुस्लिम नौजवान कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय गुम्बद-ए-खज़रा कान्फ्रेंस के पहले दिन का जलसा सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कौशाम्बी और आसपास के जनपद के रहने वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ज्ञात रहे कि यह ऐतिहासिक कान्फ्रेंस मुस्लिम नौजवान कमेटी के तत्वाधान में तथा शेख अबु सईद एहसानउल्ला के संरक्षण तथा मौलाना इमरान हबीबी साहब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जलसे का संचालन मौलाना आरिफ हसन साहब ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र कुरआन से कारी मो.जाकिर साहब ने किया।

ज्ञात हो कि तत्पश्चात मौलाना श़म्सुज्ज़मा नागपुरी ने जलसे को संबोधित करते हुए कुरआन पाक के हवाले से फरमाया आप ईमान वालों अल्लाह से डरो और सच्चों के साथ हो जाओ उन्होंने कहा कि कुरआन एक नहीं कई जगहों पर अल्लाह पाक से डरने का आदेश दिया है मगर हमारा हाल ये है कि हमारे अंदर थोड़ा सा भी अल्लाह का डर नहीं है यदि हमारे अंदर अल्लाह का डर होता तो हमारी नमाजे ना छूटतीं रोज़े न टूटते शराब न पीते जुआ न खेलते उन्होंने अपने संबोधन में कहा सूफियों के इमाम गज़ाली रहमतुल्लाह ने फरमाया जो अल्लाह के डर का दावा करते हैं और गुनाह नहीं छोड़ते हैं वह झूठा है और जो हुजूर से मोहब्बत का दावा करे और सूफियों से नफरत करे वह झूठा है और जो जन्नती होने का दावा करे जहन्नमियों का काम करे वह झूठा है आपने अपने बयान में फरमाया कि हुजूर पाक स.अ.व. इन आयतों की तिलावत करते जिसमें अल्लाह के डर का उल्लेख होता तो आप इतना रोते कि आपकी दाढ़ी मुबारक* आँसुओं से भीग जाती आप स.अ.व. जब कब्र के पास से गुजरते तो रोते और कहते कि इस कब्र में जाने की तैयारी करो उन्होंने कब्र की तैयारी का तरीका बताते हुए फरमाया कि अल्लाह का डर गुनाहों का परित्याग शराब से दूरी झूठ से घ्रणा, हराम चीजों से दूरी नमाज पढ़ना रोज़ा रखना हलाल रोजी कमाना कब्र की तैयारियों मे से है उन्होंने बताया कि जिस मनुष्य मे अल्लाह का डर होता है उस मनुष्य की जबान गीबत चुगली गाली फिजूल बातों से सुरक्षित रहती है उसके कान बुराई सुनने से सुरक्षित रहते हैं उसकी आँखें हराम चीजों को देखने से सुरक्षित रहती हैं उसका पेट हराम खाने से सुरक्षित रहता है उसके हाथ बुरा काम करने से रुक जाते हैं उसका दिमाग बुरा काम सोचने से रुक जाता है
जलसे में नातिया कलाम का दौर भी चला निम्नलिखित अश़आर खूब पसंद किए गए कोई क्या समझे कोई क्या जाने मुस्तफा क्या हैं यह खुदा जाने नन्हे असगर तेरे तबस्सुम की
चोट क्या थी हुरमला जाने
मौलाना जैनुल आब्दीन कानपुरी ने पढ़ा मेरे होठों पर नाते नबी आ गई
जिस्म से रूह तक ताजगी आ गई
*उपस्थित रहे विशेष तौर पर डॉक्टर मुजीबुर्रहमान अलीमी मौलाना मेराज अहमद मुफ्ती हबीबुल्लाह मौलाना मुमताज अहमद मौलाना अकरम रजा तथा कारी मोहम्मद इमरान प्रधानाचार्य जामिया इमदादुल उलूम ने सभी श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!