गौशाला प्रमुख ने जैविक और उन्नत कृषि पर की बच्चो संग चर्चा
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद।नेशनल पीजी कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों को फील्ड टिप के लिए गोपेश्वर गौशाला पहुचे जिसमें सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित रहे।जहां पर चिंताहरण हनुमान और गोपेश्वर महादेव के दर्शन कर गौ सेवा और कृषि से संबंधित नई तकनीक समझी।कृषि कैसे की जाए कृषि क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए मेहंदी के पेड़ों का बैन लगाया जाए जिससे फसल सुरक्षा और आए दोनों प्राप्त होंगे।नीम के उत्पादन के निर्यात के बारे में जानकारी प्राप्त की गाय के गोबर से बनने वाले उत्पाद गोमूत्र गौ अर्क अन्य सह उत्पादों की जानकारी मिली। सम्मेलन सम्मेलन के द्वितीय सत्र में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस सम्मेलन की थीम ” इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसर्च पैराडाइज इन अर्थ साइंस एंड रिलेटेड डिसिप्लिन”इस सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह महासचिव मोती महल सोसाइटी और इतिहास के प्रो जीसी मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह और प्रो दीप नारायण पांडे जेएनयू, शीतल शुक्ला गुजरात यूनिवर्सिटी,शिव महिमा ओझा,भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो पवन कुमार सिंह , डॉ ऋतु जैन,डॉ जैसमिन,अमित गुप्ता उपस्थित रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये सम्मेलन में देश-विदेश से आए अतिथि संबंधित विषय के प्रोफेसर उपस्थित रहे। उनके महत्वपूर्ण व्याख्यान से सभी प्रतिभागियों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इसकी सफलता को देखते हुए आगे भी ऐसे सम्मेलनों का आयोजन किया जाता रहेगा।