स्कूल कालेजो में मनाया गया बाल दिवस
श्रीमती राजरानी देबी स्कूल भगवतपुर में बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन,
निहाल शुक्ला यूपी फाइट टाइम्स
कौशांबी।पश्चिम शरीरा इलाके में गुरुवार को देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बाल मेले, विज्ञान प्रदर्शनी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
क्षेत्र केश्रीमती राजरानी देबी जनियर हाईस्कूल मे सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर विदयालय के प्रबंधक अनिल सिह,व संरक्षक शत्रुधन सिह ने माल्यापॆण कार्य क्रम का शुभारंभ किया,विदयालय की प्रधानाचार्या सुधा सिह ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर आज स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों की ओर से मेले का आयोजन किया गया है।
जिसमें बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाई है। साथ ही स्कूली बच्चों ने विज्ञान-प्रदर्शनी के लिए अलग अलग मॉडल बनाए है। बाल मेले में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए हैं।
स्कूली बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता सहित कई महापुरुषों, देवी-देवताओं सहित विभिन्न तरह की वेशभूषा के साथ हिस्सा लिया है। इस दौरान विदयालय के समस्त छात्र छात्राऐं सहित शिक्षक,शिक्षकाऐं मौजूद रहे|
इसी तरह क्षेत्र के रानी देबी राम अभिलाष सिह इंटर कालेज भगत पूरा अलवारा,महर्षि स्कूल एंड कालेज पश्चिम शरीरा,दिलीप सिह इंटर कालेज बाकर गंज गोराजू,राजेन्द्र सिह रामभजन सिह इंटर कॉलेज अमीना गोराजू मे बाल दिवस के रुप मे चाचा नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया|