एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिक 05 फरवरी तक कर सकते है आवेदन

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम-1997 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन 06 नवंबर 2024 की अधिसूचना द्वारा अधिसूचना दिनांक से पूर्व रजिस्ट्री परिवहन यान जिन पर संदेय कर के साथ शास्ति (पेनाल्टी) आरोपित है, उन पर सभी प्रकार के वाहनों पर ( मांग पत्र प्रेषित वाहन, वसूली प्रमाण पत्र (आर०सी०) निर्गत वाहन तथा अन्य वाहन) शत-प्रतिशत शास्ति (पेनाल्टी) में छूट प्रदान की गयी है।

ज्ञात हो कि एकमुश्त समाधान योजना-2024 (शास्ति के संदाय में शत-प्रतिशत छूट) की अवधि - 06 नवंबर 2024 से 05 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। निर्धारित अवधि में कोई भी वाहन मालिक कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कौशाम्बी में आवेदन पत्र के साथ 7500 किग्रा० तक सकल भार यान हेतु आवेदन शुल्क-200 रुपए एवं 7500 रुपए प्रति किग्रा0 से अधिक समस्त सकल भार यान हेतु आवेदन शुल्क- 500 रुपए की प्रक्रिया का पालन करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत वाहन स्वामी यानों पर बकाया देय करों की कुल धनराशि एकमुश्त जमा करेगा। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवहन यान जिन पर अधिसूचना 06 नवंबर 2024 जारी होने से पूर्व तक कोई भी पेनाल्टी परिवहन कर पर शास्ति (पेनाल्टी) यदि है, तो उसकी शत-प्रतिशत माफ की जायेगी। परिवहन विभाग कौशाम्बी द्वारा 05 फरवरी, 2025 के पश्चात् शास्ति की छूट हेतु आये हुए किसी भी आवेदन पत्र पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। कर बकाया में संचालित पाये जाने वाले वाहनों पर मोटरयान अधिनियम-1988 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

कौशाम्बी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए।

घर में गैस लीकेज से लगी आग, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

कौशाम्बी। जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर वार्ड मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक महिला घर में दूध उबाल रही थी। महिला को अचानक फोन आने पर वह बिना गैस बंद किए ही घर में ताला बंद कर बाहर चली गयी। घर के भीतर से धुंआ उठता देख मोहल्ले के लोगों ने फायर ब्रिगेड बुलाई साथ ही स्थानीय चौकी पुलिस भी जांच को पहुंची।

ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर वार्ड निवासी मालती देवी पत्नी लालचंद्र सुबह घर में दूध उबाल रही थी। इसी दौरान मालती देवी को अचानक किसी का फोन आया। आनन फानन में मालती देवी बिना गैस बुझाये ही घर में ताला बंद कर कही चली गयी। कुछ देर बाद घर से धुंआ उठता देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी‌।
सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो मालती भी घर पर आ गयी। ताला खोलकर देखा तो पूरे में धुंआ फैला था। मामले की जानकारी होने पर भरवारी चौकी पुलिस भी जांच को पहुंची। चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि घटना में फिलहाल कोई नुकसान नही हुआ है। महिला भूलवश दूध उबालने के दौरान जल्द बाजी में गैस बंद करना भूल गयी थी।

अवैध मिट्टी खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर दबंग माफियाओं ने किया जानलेवा हमला,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी। जिले में अवैध मिट्टी खनन रोकना नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया। शनिवार की देर रात खोजवापुर गांव में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में उनके आंख और नाक में चोट लगी है। मेडिकल कॉलेज में नायब तहसीलदार का इलाज कराया गया है।

ज्ञात हो कि सूरज ढलते ही अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया सक्रिय हो जाते है, ऐसा नही है कि इसकी जानकारी खनन विभाग और पुलिस को नही है। लेकिन माफिया अधिकारियो से साठगांठ कर अवैध मिट्टी खनन रात के अंधेरे में करते है। इसमें उनका साथ सत्ताधारी दल के नेता भी देते है। यही वजह है कि इन माफियाओ के हौसले इतने बुलन्द है कि ये किसी पर भी हमलावर हो जाते है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात फोन द्वारा किसी ने मंझनपुर नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को जानकारी दी कि खोजवापुर गांव में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अपने गार्ड के साथ मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार ने जैसे ही अवैध खनन रोकने की बात कही वैसे ही मौके से रहे माफिया आग बबूला हो गए। और नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद खनन माफिया मौके से भाग निकले। इसकी सूचना मिलते ही मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह मंझनपुर कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद नायब तहसीलदार का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया।

सिराथू में आगामी मेले की तैयारियों को लेकर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

कौशाम्बी। सिराथू कस्बे में 11 और 12 नवंबर 2024 को लगने वाले मेले के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी ने थाना सैनी में मेला कमेटी के सदस्यों, डीजे वालों और मेले में निकलने वाली चौकियों के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान, उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मेले का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक हो सके।

ज्ञात हो कि बैठक में मेले की व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया। क्षेत्राधिकारी ने सभी सदस्यों से सहयोग और समन्वय की अपील की, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मेले की सफलता के लिए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण थी, जिसमें सभी हितधारकों ने भाग लिया और अपने सुझाव और विचार साझा किए।

वाइस ऑफ हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कौशाम्बी। वाइस ऑफ हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल के ब्यूरो कार्यालय का नेवादा ब्लाक के बसुहार चौराहा के पास रविवार को उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कौशाम्बी धर्मराज मौर्य रहे उन्होंने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि यह न्यूज़ पोर्टल देश की जनभावनाओं को आवाज देने का काम करेगा आज पत्रकार एवं मीडिया के योगदान के द्वारा हमें समाजिक एवं सरकारी योजनाओं एवं जन समस्याओ का पता चलता हैं जिससे उनका लाभ जन समान्य तक पहुँचता हैं एवं जानता की समस्याओ से सरकार एवं प्रशाशन रूबरू होता हैं और उन समस्याओ का निदान सम्भव हो पता हैं l इसमें पत्रकार एवं मीडिया कार्मिओ का अहम योगदान हैं ज़ो जन समान्य की समस्याओ के लिए कड़ी मेहनत करते l

ज्ञात हो कि वाइस ऑफ हिंदुस्तान के स्टेट हेड उमाकांत पाण्डेय ने बताया कि हमारा उद्देश्य सच्ची और निष्पक्ष खबरें प्रदान करना है, जिससे लोगों को सही जानकारी मिल सके। हमारा फोकस देश के विभिन्न हिस्सों से खबरें लाने पर होगा, जिससे लोगों की आवाज सुनी जा सके।
इस दौरान कौशाम्बी असिस्टेंट बियुरो चीफ संजीव कुमार चौरसिया ने कहा की हमारा प्रयास हैं की जानता की समस्याओ को सुन कर उनको सरकार एवं प्रशाशन तक पहुंचाया जाय जिससे समस्याओ का निराकरण हो सके l

इस अवसर पर विभिन्न पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए और वाइस ऑफ हिंदुस्तान को शुभकामनाएं दी l

वाइस ऑफ हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल का कार्यालय उद्घाटन एक नए युग की शुरुआत है, जिसमें सच्ची और निष्पक्ष खबरें प्रदान करने का उद्देश्य है।
आये हुये सभी लोगो का असिस्टेंट ब्यूरो चीफ संजीव कुमार चौरसिया ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया l
इस दौरान मँझनपुर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र फ़ौजी,नगर पंचायत सराय आकिल अध्यक्ष अनूप सिंह उत्तर प्रदेश संयुक्त संस्था के सभी पदाधिकारी, प्रेस एवं मीडिया के पत्रकार एवं कौशाम्बी चौरसिया समाज के पदाधिकारी एवं काफ़ी तादात मे लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!