ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित आर्दश नगर पंचायत हेतिमपुर में यूपी सरकार के वरिष्ठतम कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही छठ पूजा महापर्व पर हेतिमपुर छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होने छोटी गंडक नदी पर बनी छठ बेदी का निरीक्षण किया।
उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में हो रहे कार्यों को सराहा और छठ घाट पर होने वाले कार्य से जुड़े कई बिन्दुओं पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश दिए आपको बता दें कि हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के कुशल नेतृत्व में छठ बेदी प्रतिमा, बेहतर साफ सफाई, आकर्षण रंग की छठ बेदी,हाई मार्क लाइट और रंग बिरंगे सजावट से लेकर पोस्टर बैनर तक छठ घाट को शानदार बेहतरीन तैयारी के साथ सजाया गया है कई दिनों से लगातार छठ पूजा पर्व को देखते हुए तैयारी चल रही है ।
हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भव्य आयोजन छोटी गंडक नदी पर कराए जाने से कई लोगों ने इनकी सराहना करते दिखे। इस दौरान भाजपा नेता अवधेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, हरेंद्र यादव GST कमिश्नर अधिकारी, धन्यजय त्रिपाठी, ओमप्रकाश निषाद, जाकिर हुसैन, उमेश निषाद, ब्रजेन्द गुप्ता,संतराज गौड़, धर्मेन्द्र यादव, सत्यम गिरी, अवधेश यादव, मनोज सिंह, फेंकू निषाद, मैना सिंह, रुदल सिंह, अमरजीत यादव, त्रिलोकी गुप्ता, मुकेश जायसवाल, अरविन्द भारती, रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।