संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर बलरामपुर। विकासखंड रेहरा बाजार के पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय सहजौरा में अधिकारियों के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें नौनिहालों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रेहरा बाजार विकासखंड की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहजौरा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर कर किया। बच्चों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि के सामने 100 मीटर बालक बालिका दौड़ कराई गई।
100 मीटर बालिका वर्ग में रोहणी न्याय पंचायत देवरिया आदम प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय ओबरीडीह प्रथम व न्याय पंचायत बूधीपुर द्वितीय रहा।खो-खो प्राथमिक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय ओबरीडीह प्रथम व न्याय पंचायत बूधीपुर द्वितीय रहा।
लंबी कूद एवं ऊंची कूद में सोनी प्रजापति पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहजौरा की प्रथम स्थान रही।।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा ने विजेताओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर सैयद अब्दुल बारी सैयद अब्दुल कारी ,इरशाद अहमद(ब्लॉक मंत्री/ प्राथमिक शिक्षक संघ),कमाल अहमद (A R P), तुलसीराम,असगर अली, सतीश सिंह, अंकित सिंह,मोहम्मद शरीफ,आशीष सिंह,रामकरन,सत्येंद्र प्रताप आर्य,महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार,मघईराम ,राबिया बसरी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।।