संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर बलरामपुर। उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार ने ग्राम पंचायत विशंभरपुर में सीमा स्तंभ लगवाया यह कदम ग्रामीणों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनकी जमीन का स्वामित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
राजस्व की टीम गांव में पहुंची और सबसे पहले ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की।जिसमें उन्होंने भूमि स्वामित्व और सीमा स्तंभ के महत्व को समझाया।उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सीमा स्तंभ लगने से सरकारी और निजी जमीनों की स्पष्ट पहचान हो सकेगी, जिससे अवैध कब्जों और विवादों को रोका जा सकेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के 334 ग्रामों में सीमा स्तंभ लगवाना है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के विशंभरपुर ग्राम में सीमा स्तंभ लगवाया जा रहा है।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गांव के विभिन्न स्थानों पर सीमा स्तंभ लगाए। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे अपनी जमीन के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा, “हम हमेशा से अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने यह कदम उठाकर हमारी चिंता को दूर किया है। अब हमें अपनी जमीन का अधिकार सुरक्षित महसूस हो रहा है।”
उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि यह कदम राज्य सरकार के निर्देशानुसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इससे न केवल ग्रामीणों को उनकी जमीन पर अधिकार मिलेगा, बल्कि किसी भी प्रकार के विवाद से भी बचा जा सकेगा।”
इस पहल को गांव के सभी निवासियों ने सराहा और राजस्व टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कानूनगो रामकरन, लेखपाल अनवार अहमद, आशीष पटेल, प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।