संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर बलरामपुर। विद्युत उपकेन्द्र अचलपुर चौधरी पर 10 एमबीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय व क्षेत्रीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा ने अधिशासी अभियंता रमा शंकर मौर्य एसडीओ राजकुमार यादव की उपस्थिति में सोमवार को दीप प्रज्वलित, नारियल फोडकर व फीताकाटर शुभारंभ किया गया । कई वर्षो के इंतेज़ार के बाद विद्युत वितरण व्यवस्था का दंश झेल रहे अचलपुर चौधरी उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को अंततः राहत मिल ही गई। विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग के उच्चाधिकारियों और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पांडेय एवं विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की उपस्थिति में उत्साहित नज़र आ रहे थे। विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सादुल्लानगर क्षेत्र वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है लम्बे समय से विधुत समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब ग्रामीण आंचल का एहसास नहीं होने की उम्मीद है । अधिशासी अभियंता रमा शंकर मौर्य ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अचलपुर चौधरी उपकेंद्र विधुत व्यवस्था के विकास में मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा कि अभी कुछ सुधार की आवश्यकता है जो हमारे संज्ञान में आया है जल्द ही सभी समस्याओं से मुक्त अचलपुर चौधरी उपकेंद्र पूरे जनपद में मिसाल कायम करेगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित ,बहरैची गुप्ता,रमेश चंद्र तिवारी,विष्णु गुप्ता ,कृष्ण कुमार गुप्ता,आशीष कुमार गुप्ता, गौरव सिंह,संतोष कुमार,अवर अभियंन्ता बृजनंदन यादव,राम मोहन,महेश गुप्ता, वेदप्रकाश, राममोहन, उमंग श्रीवास्तव,संदीप,राम लौटन गुप्ता,संदीप वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.।