रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद तहसील सरोजिनी नायडू सभागार मे सोमवार को एसडीएम सौरभ सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें समाधान दिवस मे कुल
29शिकायतपत्र प्राप्त हुए जिसमे से 5 समस्याओ का त्वरित निस्तारण किया बाकी की शेष बची24 समस्याओ को उपजिलाधिकारी ने संबधित विभागो के अधिकारियो को जल्द ही निस्तारण करवाने के निर्देश दिए है।प्राप्त शिकायतों में
जनकापुर नारायनपुर माल निवासी छोटक्के ने बताया ग्राम पंचायत के सुक्खखेड़ा,जंगीखेड़ा,जल्लाबाद और नारायनपुर गांव की परती,बंजर,चरागाह,मरघट,पशुचर की गाटा संख्या 178/22730 सुरक्षित जमीने अवैध रूप से कब्ज़ा ली गई है।ग्राम पंचायत के आराजक तत्व इन सुरक्षित जमीनों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।ग्रामवासी इस कब्जे का विरोध करते है तो यह लोग मारपीट झगड़े पर आमादा हो जाते है।एसडीएम ने मामले की जाँच तहसीलदार को देते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया शमीम फातिमा निवासी केवलहार ने बताया कि मेरी विधवा पेंशन करीब 8 महीने से भुगतान नहीं हुआ है जबकि सारे कागज पूर्ण कर लिए गए हैं। कई बार अधिकारियों से भी इस समस्या को बताया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण वह काफी परेशान है।
इसी तरह अवधेश कुमार सिंह ग्राम महजितिया खेड़ा मजरा मुडियारा विकासखंड माल ने शिकायत पत्र में बताया कि मेरे घर के सामने से सरकारी नाली बनी है जिसे लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कराया गया था। मेरे पड़ोसी अशोक कुमार नाली को पाट दिया है। जिसके कारण सरकारी हैंड पंप से निकलने वाला पानी रास्ते में बेतरतीब तरीके से भरा हुआ है ।इस समस्या की शिकायत ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम प्रधान से भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है मकान के सामने भरे गंदे पानी और कीचड़ के कारण बस्ती में संक्रमण जनित रोग भी बढ़ रहे हैं।इस मौके पर तहसीलदार विकास सिंह,खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।