ज्ञानेश्वर बरनवाल यूपी फाइट टाइम्स न्यूज
देवरिया ,आदर्श नगर पंचायत हेतीमपुर में हो रहे रामलीला के नौवे दिन कुंभकरण और बंदर भालू का सुंदर मंच देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
कुंभकरण और हनुमान जी युद्ध दृश्य , कुंभकरण द्वारा जामवंत को लंका ले जाने का प्रयत्न देखकर क्रोधित श्री राम द्वारा कुंभकरण का वध बहुत ही सुंदर रहा, मेघनाथ और लक्ष्मण युद्ध का मंचन देखने को मिला रावण द्वारा अहिरावण से मदद गिरीश का मंचन देखकर श्रोताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इससे पहले नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने नवरात्रि मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को नवरात्र दशहरे की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।
आपको बता दे की हेतिमपुर में कई दशकों से नवरात्रि और दशहरा के पर्व पर मेले का आयोजन होता रहा है जिसमें बड़ी-दूर दराज से सैकड़ों गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में दुर्गा प्रतिमा पूजा अर्चना और दर्शन के लिए आते हैं साथ ही साथ मेले का आनंद लेते हैं इस बार का मेला बेहद शानदार और खास रहा।बरसों बाद रामलीला का आयोजन होना मेले में जगह-जगह दुर्गा प्रतिमा की सुंदर भव्य सजावट रंग बिरंगे खिलौने मिठाई जलेबी चाट चाऊमीन बर्गर सौंदर्य प्रशासन की वस्तुएं गुब्बारे फल फ्रूट्स की दुकान सजी रही दुर्गा प्रतिमा पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही जहां श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का दर्शन और पूजा अर्चना की
आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा रावण वध किया गया दर्शकों द्वारा जय श्री राम के नारों से भक्ति का माहौल ओत प्रोत हो गया प्रशासन की टीम मेले में मुस्तैद रही । नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मेला बड़ी ही शांति ढंग तरिके से सफल रहा। प्रशासन की टीम व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।