प्रिया मौत कांड में नौवें दिन सियासत रही ठंडी, प्रिया के घर पसरा रहा संन्नाटा
ठा. अनीष रघुवंशी
किशनपुर। थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव में प्रिया मौर्या मौत के मामले में नौवे दिन सियासत ठंडी दिखी कोई भी नेता पीड़ित के घर नहीं पहुंचा। मृतक छात्रा प्रिया मौर्या के घर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। रविवार को पूरा दिन कुर्सियां खाली पड़ी रही।
छात्रा प्रिया मौर्या की मौत के बाद से लगातार सियासत गर्म थी। प्रतिदिन नेताओं की आने से घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। सत्ताधारी भाजपा, सपा नेताओं व मौर्या समाज के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत समाजसेवी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे थे। सभी अपने अपने तरीके से पीड़ित परिवार से मिल न्याय का भरोसा दिला रहे थे।
लेकिन रविवार को नेताओं के न आने से छात्रा के घर के बाहर कुर्सियां खाली पड़ी रही है। उधर पुलिस फरार चल रहे प्रधानाध्यापक राजकपूर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।
पूरे मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं जिससे छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट हो सके। वहीं लोगों के बीच छात्रा की मौत पर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। छात्रा की मौत पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने परिवार से मिल न्याय का भरोसा दिलाया।
सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे रहे। लेकिन इन सभी दलों के बीच बसपा के नेताओं ने मामले में चुप्पी साध रखी है। अभी तक बहुजन समाज पार्टी का कोई भी नेता पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है।
ज्ञात हो कि पिछली 25 तारीख को छात्रा प्रिया मौर्या ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद कर जान देने का प्रयास किया था। दो दिन बाद छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। छात्रा के मौत के बाद से लगातार मामले ने तूल पकड़ लिया था। लोग न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए थे। ऐसे में पुलिस ने भी कई लोगों पर सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज चुकी है।