ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित आर्दश नगर पंचायत हेतिमपुर चेयरमैन वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में हो रहे रामलीला के चौथे दिन श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी युवा कला केंद्र द्वारा बेहतरीन अभिनव को देखकर दर्शक तालियों के साथ जय श्री राम के नारों से पूरा पंडाल गूंज रहा था।
रामलीला के चौथे दिन सीता स्वयंवर बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक का केन्द्र बना रहा। जिसमें कई राजा महाराजाओं ने भगवान शिव के धनुष को उठाने की पर्यंत किया लेकिन वह उठा नहीं पाया अंत में विश्वामित्र के आज्ञा से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी महाराज ने धनुष को उठाकर तोड़ते हैं तथा निराश हो चुके राजा जनक बड़े प्रश्न होते हैं शिव धनुष के टूटते ही परशुराम जी का आगमन राजा जनक के दरबार में होता है वह बड़े क्रोधित और उग्र रूप धारण करते हैं लेकिन लक्ष्मण द्वारा उन्हें बार-बार क्षत्रियों राजाओं का अपमान और चेष्टा करने की परशुराम को नसीहत देते हैं उसके बाद परशुराम जी और भी क्रोधित हो जाते हैं।
परशुराम और लक्ष्मण के संवाद से बड़ा ही मनमोहक और सुंदर रहा उसके बाद राजा जनक द्वारा अयोध्या के राजा राजा दशरथ को बारात के लिए आमंत्रित किया जाता है राजा जनक के दरबार में राजा दशरथ के चारों पुत्रों का विवाह होता है। जो बड़ा ही सुंदर दृश्य में से एक रहा। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा भाजपा नेता डॉ जितेंद्र प्रताप राव ने रामलीला के कुशल नेतृत्व के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन मानव धर्म के लिए एक सहज मार्ग और सनातन धर्म का धरोहर है कृषि मंत्री जी द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए लगे हैं उनके नेतृत्व में आज हेतिमपुर का जो विकास हो रहा है उसमें वीरेंद्र कुमार यादव की मुख्य भूमिका है आज रामलीला का सुंदर दृश्य देखकर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई इसके लिए नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर अध्यक्ष द्वारा उन्हें माला पहनाकर और अंग्र वस्त्र पहनाकर एवं प्रभू श्री रामचंद्र जी महाराज की सुंदर तस्वीर देकर उनका सम्मान किया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाए बच्चें युवा, बुजुर्ग रामलीला का आनंद लिया । इस दौरान रमेश जायसवाल धनंजय त्रिपाठी,उमेश निषाद, पारस विश्वकर्मा, मैना सिंह, रुदल सिंह,अवधेश यादव, अमरजीत यादव, फेकू निषाद, धर्मेंद्र यादव, सत्येन्द्र गुप्ता, अमित जायसवाल, सचिन जायसवाल,कृष्नचन्द जायसवाल,शिव कुमार जायसवाल, सुनिल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे मंच का संचालन बृजेंद्र गुप्ता ने किया ।।