रामकिशोर यादव की रिपोर्ट
लखनऊ मलिहाबाद थाना कसमंडी चौकी क्षेत्र के हाफिस खेड़ा अंतर्गत समय करीब देर रात्रि11: 00बजे में ओवरलोडिंग करके ईंटों से भरी ट्रक जिसके ट्रक नंबर UP 35 N,9021को मोड पर संभाल न पाने पर पलटा पांच लोग दबे जिसमें तीन की हालत हुई थी गंभीर एक को ड्रामा सेंटर भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार माल अमर भट्ठा ईंटों से भरा ट्रक लखनऊ ले जा रहे थे कि अचानक स्टेरिंग ने संभाल पाने से रोड के किनारे पलट गया
उसी में सभी दब गए ग्रामीणों ने और राहगीरों ने उन्हें सभी को निकाला और कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल कसमंडी कला में इलाज करने के लिए भर्ती कराया जिसमें एक की हालत गंभीर थी उसे ड्रामा सेंटर रेफर किया गया कसमंडी चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति का पैर ट्रिक में फस गया था जिसको मशीन से ट्रक को कटवा कर उसे भी सुरक्षित निकाल लिया गया और सभी का इलाज करवाने के बाद दूसरे दिन शाम को सुरक्षित घर भेज दिया गया
ग्रामीण ने बताया कि अधिक लोड होने की वजे से और मोड पर स्टेरिंग ना संभाल पाने से हुआ य हादसा बाल बाल बच्चे लोग कसमंडी चौकी इंचार्ज से बात हुई बताया कि सभी की हालत ठीक है सभी घायलों को इलाज करके उन्हें सुरक्षित उनके परिवारजनों को भेज दिया गया ट्रक ड्राइवर माल अमर भट्टा का बताया जा रहा है जिसमें एक घायल ड्रामा सेंटर राम अवतार भेजा गया था जिसको इलाज के दौरान परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया गया