पुलिस जांच में जुटी
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मिली जानकारी के अनुसार पहिले युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी कि उसके बाद आरोपी युवक ने डेढ़ लाख रुपए देकर पीछा छुड़वाने का आरोप आशमा रावत पुत्री शोभा लाल रावत निवासिनी ग्राम शेरपुर भौसा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ का गांव के ही दिवाकर मौर्य पुत्र पुत्तीलाल मौर्य से प्रेम प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों के प्रेम के चर्चे आम हो गए दोनों प्रेमी अपने परिवार की मर्जी के बगैर 23 मई 2024 को लखनऊ में अलीगंज के आर्य समाज मंदिर में जाकर आर्य समाज की रीति रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंध गए कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक झोक शुरू हो गई देखते ही देखते इनके बीच की दूरियां बढ़ने लगी संबंध सुधरते न देख दिवाकर ने कहां छोटी मोटी बातों में तुम झगड़ने लगती हो नहीं चाहिए मुझे ऐसी पत्नी एक लाख रुपए ले लो और मेरा पीछा छोड़ दो
आशमा संबंध सुधारने का काफी प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुई थक हारकर वह मलिहाबाद थाने में दिवाकर के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।