संवाददाता निहाल शुक्ला
कौशाम्बी।स्वतंत्रता के 78वें बसंत पर सराय अकिल कोतवाली का प्रांगण एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना। गुरुवार को यहां पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एक विशिष्ट समारोह में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क, विवेचना एवं कम्प्यूटर कक्ष, मेंस, और साइबर डेस्क का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन न केवल एक भवन की शुरुआत थी, बल्कि यह पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता और जनता की सेवा के प्रति उनकी अटल निष्ठा का प्रतीक भी बना।
इस भव्य समारोह में, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज रघुवंशी, उपजिलाधिकारी योगेश गौड़, और सराय अकिल के कर्मठ इंस्पेक्टर विनीत सिंह को उनके अतुलनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन योद्धाओं के लिए समर्पित था जिन्होंने दिन-रात की परवाह किए बिना कानून और व्यवस्था की रक्षा की, और समाज में शांति और न्याय की स्थापना की। उनके समर्पण और त्याग ने उन्हें इस सम्मान का हकदार बनाया, और उनके कार्यों ने पुलिस विभाग की गरिमा को और ऊंचा किया।
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को भी अलंकृत करते हुए, उन्हें मेडल और प्रसारित पत्र प्रदान किया। इन निष्ठावान चौकीदारों ने अपनी सेवा से जन-जन के दिलों में सुरक्षा का भाव जागृत किया, और यह सम्मान उनके अथक प्रयासों की स्वीकारोक्ति थी।
कार्यक्रम के दौरान, संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक के लिए हृदय से बधाई दी। यह पदक उनकी अनवरत सेवा, अपार समर्पण और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है, जिसने न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे समाज में उनका मान बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों, व्यापारियों, पत्रकारों को सम्मानित किया, जिससे समाज में एकता और सहयोग का संदेश और भी प्रबल हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज रघुवंशी सहित सर्किल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस विशिष्ट समारोह ने पुलिस विभाग की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव को एक नई पहचान दी।
स्वतंत्रता दिवस के इस अविस्मरणीय अवसर पर सराय अकिल कोतवाली का यह कार्यक्रम, पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता, समर्पण और समाज सेवा के प्रति उनके अटूट विश्वास का प्रतीक बन गया। यह आयोजन इस बात का गवाह बना कि जब समाज के रक्षक अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं, तो स्वतंत्रता और शांति का एक नया अध्याय लिखा जाता है।