नागेश कुमार पटवा
मोतीपुरमिहींपुरवा(बहराइच): नगर पंचायत क्षेत्र में पूर में चल रहे रात्रि क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया जिसमें में टाइगर 11 ने पुरैना को 56 रन हराकर चैंपियन बनी ।
फाइनल मुकाबले में पुरैना के कप्तान सोनू मास्टर ने टॉस जीतकर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था और आमंत्रित किया था टाइगर 11 की टीम को कि वह आए पहले बल्लेबाजी करें । टाइगर 11 निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए । जिसमें रविंद्र सिंह 45 रन और पीटर 51 रन की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में पुरैना की तरफ से कृष्णा ने तीन विकेट लिया ।
दूसरी पारी में पुरैना की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया कृष्णा ने 30 रन जरूर बनाए लेकिन दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज का साथ नही मिला । टाईगर 11 के कप्तान फुरकान उर्फ तेरा शहजादा ने दो बहुमूल्य विकेट निकाले । मिहींपुरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य के हाथों से फाइनल मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाज पीटर को मैन ऑफ द मैच वहीं पुरे सीजन में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रविन्द्र सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया ।
विजेता टीम को क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष शुएब हाशमी इक्कीस हजार रूपए की राशि एवम ट्राफी और उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए की राशि व ट्राफी प्रदान की गई । मिहींपुरवा के दरोगापुरवा मैदान पर बारह दिवसीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे सत्र के आयोजक कमेटी के सदस्य संतोष प्रजापति ने बताया कि इस तरीके के प्रतियोगता के माध्यम से ग्रामीण स्तर के से निकलकर भी अपने जिले, प्रदेश में अपना नाम रोशन करें ।
फाइनल मैच के मौके पर आयोजक टीम के शोएब खान उर्फ रिंकू, नवाबजादे उर्फ कल्लू, तेरा शहजादा, रिहान खान, ऋषभ, मैक्सवेल, सुहेल हाशमी, नासिर हाशमी, गोल्डी मद्धेशिया, समीर हाशमी, बलजीत सिंह, योगेश कुमार, दिवाकर रावत, अरशद, समदानी अली, अंशु नाग समेत नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद आकाश मद्धेशिया, गुलाम रब्बानी, सुनील मद्धेशिया, युवा नेता हेमंत वर्मा बसु मद्धेशिया सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।