संवाददाता बृजेश कुमार
नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल लगातार राष्ट्र निर्माण में कर रही है भागीदार,अनुराग बक्शी
NHWC निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही एक सामाजिक संस्था -सांसद राजमणि पटेल
नई दिल्ली:-नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन।जिसमे मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल,हरियाणा सरकार के चेयरमैन अनुराग बक्शी IRS (Rtd) व विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल,कंट्री हेड एशिया शिपिंग कम्पनी के डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्रीज़ के चेयरमेन सुरेंद्र सैनी,मेम्बर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से एडवोकेट नवीन गुप्ता,PHDCCI के डिप्टी सेकेट्री जनरल नवीन सेठ, टू लॉ मिनिस्टर गोवरमेंट ऑफ इंडिया के प्राइवेट सेकेट्री राजीव बतिया आदि लोग सम्मिलित रहे
नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष गुंजन मेहता ने कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावो का स्वागत किया व फिर सभी मंचासीन अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवनमूल्यों व आदर्शो पर इस युवा देश मे युवाओ की भूमिका को लेकर भी चर्चा की गई इस महत्वपूर्ण चर्चा में देश के भिन्न भिन्न राज्यो में राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे युवाओ ने भाग लिया जिनमे मुख्य रूप से उड़ीसा से किन्नर सम्माज की महामंडलेश्व मीरा पारिदा ने अपने सम्बोधन से आयोजन में उपस्थित सभी युवाओ को आज अपनी युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित करने पर जोर दिया ।
इस आयोजन में अयोध्या नगरी में श्री राम लीला नाट्य के मंचन पर,प्रभु श्री राम के पात्र को दर्शाते युवा कलाकार राहुल भूचर ने भी अपने सम्बोधन में श्री राम को याद करते हुए समूचे विश्व में हो रही चर्चा अयोध्या में श्री राम मंदिर पर अपने भाव प्रकट कर पूरे आयोजन को राममय बना दिया आयोजन में श्री राम का जयघोष गूंज उठा।
वही इस मंच के माध्यम से देश के लगभग 31 युवाओ को यूथ आइकॉन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया । आयोजन के अंत में गुंजन मेहता ने सभी को सच्ची कर्तव्य निष्ठा से एकता और समानता के साथ बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में अपना 100 प्रतिशत योगदान देने का संकल्प दिलाया व राष्ट्र गान से आयोजन का समापन किया गया।