डीईओ ने एफएलसी का किया निरीक्षण

बदायूँ : 02 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों का एफएलसी कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने उप निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल के साथ शविवार को निरीक्षण किया।

ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा कर हैदराबाद के इंजीनियर्स की टीम को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार एफ0एल0सी0 का निर्धारित तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक मानकानुसार कराना सुनिश्चित करें एवं एफ0एल0सी0 के समय बेव कास्टिंग एवं सी0सी0टी0वी0 निगरानी प्रातः 09ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से क्रियाशील रहें। अनाधिकृत व्यक्ति का वेयरहाउस में प्रवेश किसी भी दशा में न हो व एफ0एल0सी0 एरिये में किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस संचालित न हो, इसके लिए उन्होने वेयरहाउस में तैनात सुरक्षा दस्ते को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 4124 बी0यू0, 3479 सी0यू, 3737 वी0वी0पैट की एफ0एल0सी0 का कार्य दिनॉक-20 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0निकाय) डा0 प्रमेन्द्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!