व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया/गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुश्किपुर शिव मंदिर के प्राँगण में दिनाँक 1 दिसम्बर 2023 को गोगरी प्रखंड जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिला जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष-रामेश्वर चौधरी, संयोजक-सुभिन कुमार वागे ,अंकेक्षक-उमाकांत यादव भी उपस्थित रहे।इस बैठक में मुख्य रूप से 1 जनवरी 2024 से राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के साथ-साथ 1 दिसम्बर 2023 से सभी राशन विक्रेता काला बिल्ला लगाकर दुकान का संचालन करेंगे।
साथ ही 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन कर संसद भवन का घेराव करेंगे।सभा को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह लड़ाई विक्रेताओं की अपने हक हकूक और मान सम्मान के साथ रोजी रोटी की लड़ाई है।सरकार जब तक 30,000.00 (तीस हजार रुपये )मानदेय घोषित नहीं करेगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी।इस बार विक्रेता आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी हैं।सभा की अध्यक्षता-ईश्वर प्रसाद साह (मंत्री विक्रेता संघ)ने किया।
अन्य वक्ताओं में रामेश्वर चौधरी, सुभिन कुमार वागे, उमाकांत यादव,सुबोध कुमार सुधांशु, दिवाकर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद,किशुन साह, पुरुषोत्तम कुमार, वीरेन्द्र पटेल,मुकेश कुमार सुमन,संजय कुमार यादव,विश्वनाथ भगत,नरेश यादव, रंजीत कुमार सिंह, आनन्दी यादव,सहदेव सिंह, घनश्याम शर्मा,जितेंद्र कुमार जयसवाल,नायडू कुमारी, काजल कुमारी, अमर कुमार, अभय कुमार, रूपेश कुमार,प्रवीण कुमार,राजेश कुमार एवं गोगरी प्रखंड क्षेत्र के तमाम जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने भाग लिया।