धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर जनपद रामकोला थाना क्षेत्र में बनकटा सोहसा नहर रोड पर बुधवार को तड़के पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। इसमें दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने कुल चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से दो तमंचे, पिकअप पर लगे सात प्रतिबंधित पशु व पांच मोबाइलें बरामद की गयी हैं। इन पर गोरखपुर, संत कबीरनगर व कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में पशु तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने का घोषणा की है।एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि रामकोला क्षेत्र में कुछ संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी। रामकोला, कप्तानगंज व हाटा कोतवाली की पुलिस टीमों को संदिग्धों की तलाश के लिए लगाया गया था। तीनों टीमें बुधवार को भोर में बनकटा सोहसा नहर रोड पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक पिकअप तेजी से आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो पिकअप ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पिकअप को घेर लिया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। अन्य दो बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा गया। पिकअप पर सात प्रतिबंधित पशु क्रूरतापूर्वक लादे गए थे। इनका वध करने के लिए चारों तस्कर बिहार ले जा रहे थे।घायल पशु तस्करों की पहचान रुस्तम शाह निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया, थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज बिहार तथा लड्डन शाह निवासी रामपुर जीवधर, थाना विश्वंभरपुर, जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई। अन्य दोनों तस्करों की पहचाननाजिम निवासी पिपरा कनक, थाना पटहेरवा, कुशीनगर तथा अब्दुल मन्नान निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया, थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से दो तमंचे, दो-दो खोखा व जिंदा कारतूस, 1800 रुपये व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।