इटावा: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर महंगाई बेरोजगारी पर बोला हमला

मेराज अहमद ब्यूरो रिपोर्ट

इटावा :सपा अखिलेश यादव का आया बयान कहा भाजपा हारने जा रही है इस लिए बौखला रही है जो हालात उत्तर प्रदेश में है अन्याय चरम सीमा पर पहुंच गया है महँगाई और बेरोजगारी पहले से ही थी जो मौका उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को दुबारा दिया है जनता आंकलन करती है तो सबसे ज्यादा दुःख इस ज़रकार मे जनता को मिल रहा है

तहसील से थाने और ऊपर तक अधिकारीकही भी सुनवाई नही है जब सुनवाई नही हो रही है निर्णय नही ले पा रहे सरकार का दबाब है आम आदमी को न्याय कैसे मिल पाएगा जब अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता के दबाब में काम करेंगे तो गरीब आदमी को न्याय नही मिल पाएगा,जिसका जीतता जागता उदाहरण देवरिया की घटना की है 6 लोगो की जान चली गयी उसमें अगर कोई दोषी है तो सरकार स्वयं दोषी है और अब भाजपा उसमें राजनीति कर रही है लेकिन राजनीति नही करनी चाहिए अन्याय इतना ना करे जो लोग सहन ना कर पाए और लोग खड़े हो जाये सरकार के दबाब में अपराध हो रहा है सुनने में आ रहा है भाजपा के लोग इससे राजनीति लाभ लेना चाहते है इसमें राजनीति लाभ लेंगे इससे अपराध बढ़ेगा ईडी के सवाल पर कहा कि जो सरकार में रहता है वो इन संस्थाओं का इस्तेमाल करता है पहले भी हुई होंगी लेकिन आज भाजपा कि सरकार है भाजपा सरकार ने सभी सीमाएं लांघ दी है वो अपने वोट बैंक और लोगो को अपमानित करने के लिए ईडी सीबीआई इनकम टैक्स का सहारा ले रही है अगर भाजपा जीरो टालरेंस की बात करे तो सबसे पहले अपने नेताओं की संपत्ति की जांच कराए की किसकी संपत्ति बढ़ी है और अगर उनकी संपत्ति बढ़ी है तो वही कार्यवाही उनके ऊपर भी करे जो विपक्षियों के ऊपर कर रहे है आज भाजपा बड़े बड़े भूमाफिया को पैदा कर रही है लखनऊ कानपुर गोरखपुर समेत कई जिले में भाजपा के लोग कागजो से खिलवाड़ कोई कर है।

भाजपा के लोग कर रहे है कानपुर को घटना के आरोपी को भाजपा के लोग बचा रहे है कानपुर देहात में भी घटना हुई है और सरकार को जांच कराना चाहिए कि आखिर जो लोग इस घटना के शिकार हो रहे है वो अधिकारियों को कितनी शिकायत दे चुके है यह सरकार गरीब किसानों की नही बड़े बड़े उधोगपतियो की है कि कैसे उद्योगपतियों को लाभ मिल सके 2 हजार के नोट जमा करने की तारीख को भाजपा के लोग बढ़ा दी कही उनके लोगो के पूरे रुपये अभी जमा ना हुए हो मध्यप्रदेश के चुनाव पर कहा कि सपा भाजपा को हराना चाहती है समाजवादी पार्टी से कांग्रेस पार्टी सहयोग ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!