सड़क निर्माण हो जाने से आवागमन में मिलेगी सहूलियत राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जनपद के विधानसभा सलेमपुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत महदहा से मुजुरी मार्ग,सलेमपुर से चेरो,गुठनी वाया कुन्डौली से डुमरी वाया खरवनिया पाण्डेय,लार चुनकी रामनगर से मटियरा जगदीश डोगारी राजमल एवम लार भाटपाररानी रोड से परासी चकलार तक के सड़को का शिलान्यास सांसद रविन्दर कुशवाहा के कर कमलो द्वारा एवं राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं।
महदहा चौराहे पर हुए कार्यक्रम में सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों,नौजवानों और आम लोगो के उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लम्बे समय से जिन सड़को का निर्माण नही हुआ था। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।लोग लम्बे समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे।
अब सड़क निर्माण हो जाने से लोगो को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।


प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए एक नया आयाम स्थापित कर रहे है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवो को कस्बो और शहरों से जोड़ा जा रहा है।
गरीबो को मुफ्त इलाज,मुफ्त राशन,मुफ्त शिक्षा की सुविधा दी जा रही है।
हर घर तक बिजली और शुद्ध पीने का पानी पहुँचाया जा रहा है।
भाजपा सरकार ने आम लोगो की परेशानियों को जाना है। हर तरफ चहुमुंखी विकास हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने भी सरकार की योजनाओं का बखान किया।
उक्त कार्यक्रम को अशोक पाण्डेय,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,कन्हैया लाल जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू,अमित सिंह बबलू,सन्दीप सिंह,राजू पहाड़ी,रविन्द्र श्रीवास्तव,अमरनाथ सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन धनञ्जय चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!