मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग रोजगार सेवक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति जनपद इकाई देवरिया के तत्वधान में ग्राम रोजगार सेवको ने प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र, का. जिलाध्यक्ष योगेश्वर राव एवं का.जिला मंत्री सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय देवरिया को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के पूर्व आयोजित संक्षिप्त बैठक में उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि विगत 4 अक्टूबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित सम्मेलन में ग्राम रोजगार सेवकों के पक्ष में घोषणा की गई थी। आज 2 वर्ष व्यतीत होने के बाद में विभागीय अधिकारियों ने उन घोषणाओं पर कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया। शासनादेश जारी नहीं होने के कारण ग्राम रोजगार सेवक पूरी तरह से आहत एवं उपेक्षित हैं । यहां तक की विगत 3 महीना से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण ग्राम रोजगार सेवकों के समक्ष आर्थिक संकट बना हुआ है। आज हम माननीय मुख्यमंत्री जी से इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं की शीघ्र ही ग्राम रोजगार सेवकों के पक्ष में निर्णय लेने का कष्ट करेंगे।
अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक अपने हक व हुक़ूक़ की लड़ाई के लिए लखनऊ में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश प्रताप, कृष्ण मोहन उपाध्याय, विवेक प्रताप सिंह, वंदना मिश्रा, रंजना राव, रंभा चौहान, प्रेमलता सिंह, सोनी चौहान, मुन्नी यादव, प्रभाकर पाठक, श्रीप्रकाश निराला, अभय सिंह, संतोष कुमार पांडेय, गंगाविशुन, मनोज यादव, अंबरीश यादव, सूरज यादव, विनोद कुमार राव, राजनेत कुमार, देवाशीश यादव, अभिषेक पति त्रिपाठी, विकास शर्मा, रोहित मिश्रा, नुसरत जहां, सर्वेस भारती, किरण कुमार निराला, विवेक यादव, मुसाहिब अंसारी, जितेन्द्र भारती, अमन कुमार, हृदयानंद पांडेय, अरविंद मिश्र, बीरबल यादव सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेश्वर राव एवं संचालन जिला प्रवक्ता ब्रह्मदेव मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!