नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखूंट के पटेल हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी प्रखंड के महेशखुंट में अवस्थित पटेल हाई स्कूल के मैदान में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन,खगड़िया के बैनर तले प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता दैनिक भास्कर महेशखुंट के पत्रकार विजय कुमार ने किया।बताते चलें कि प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अबोध ठाकुर एवं संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उक्त सम्मेलन में प्रदेश से आए हुए सभी सम्मानित अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बिदित हो कि इस प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का मुख्य एजेंडा पत्रकारों की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा,प्रेस क्लब खुलवाने पर चर्चा,प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने पर चर्चा तथा पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और पहलुओं पर विशेष रुप से चर्चा किया गया। उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे दैनिक भास्कर के पत्रकार विजय कुमार ने पत्रकारों के एकता पर बल देते हुए बताया कि सभी पत्रकारों को चट्टानी एकता दिखाते हुए संघ को मजुबत नींव देने की आवश्यकता है।वहीं मंच संचालन कर रहे नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन,खगड़िया के संरक्षक किरणदेव यादव ने बताया कि आज के दौर में पत्रकारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।जिस कारण पत्रकारों की कलम कुंद होते जा रही है।जिस वजह से आज के दौर में वे स्वच्छ और निष्पक्ष तथा निर्भिक पत्रकारिता नहीं कर पा रहे हैं।इस लिए संघ के वरीय अधिकारियों को पत्रकारों के आर्थिक स्थिति के भी बारे में सोचने की आवश्यकता है।वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के खगड़िया जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव ने बताया कि पत्रकारों को आपस में एकजुट होकर किसी भी मुद्दे पर आवाज उठाने की आवश्यकता है तभी किसी भी पत्रकार साथियों पर हो रहे अत्याचार,फर्जी मुकदमे तथा अन्य सभी तरह के समस्याओं को हल किया जा सकता है।साथ ही पत्रकार बंधुओं के सुरक्षा को लेकर अहम बातों को सभी के सामने रखते हुए कहा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को समय से आईडी कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा एवं जिला स्तरीय टीम का बहुत जल्द गठन किया जाएगा एवं प्रेस क्लब को खोलवाने हेतु बहुत जल्द संघ के माध्यम से जिला पदाधिकारी से मुलाकात किया जाएगा।वहीं प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा ने बताया कि पत्रकार कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है सभी को अपने कलम की ताकत को समझने की आवश्यकता है बशर्ते कोई गलती नहीं करें और ना ही कभी अपनी कलम को बेचने का काम करें तभी शासन-प्रशासन को पत्रकार की अहमियत का अंदाजा का पता चलेगा।वहीं महासचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने कहा कि पत्रकार का मुल मंत्र है कि वे अपने आपको को स्वच्छ,निष्पक्ष, निर्भिक तरीके ढंग से पत्रकारिता करें तभी समाज में एक नया संदेश आम-आवाम को जायेगा।और दुनिया के चौथी स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार साथियों को मान-सम्मान मिलें इसके लिए सबों को एकजुटता होने की आवश्यकता है। वही संघ के कोषाध्यक्ष बिक्रम शर्मा ने कहा वर्तमान समय में स्थिति खगड़िया की यह बनीं हुई है कि एक दुसरे के सुख में खुद को बड़ी जलन हो रही है।साथ ही सभी पत्रकारों के बातों को सुनकर उस पर अमल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अबोध ठाकुर ने बताया कि पत्रकारों को समस्त समस्याओं के लिए नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रतिबद्ध है।सभी को आशा और विश्वास दिलाते हुए बताया कि संगठन को मजबूती से विस्तार कर खगड़िया के प्रत्येक प्रखंड में संगठन का विस्तार करने का काम करें।हर वर्गों के पत्रकार बंधुओं चाहें वो प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,बेव मीडिया,सोशल मीडिया,आरटीआई कार्यकर्ता ही क्यों नहीं हों सबों को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन से जोड़ें।जिससे कि खगड़िया ही नहीं बल्कि पुरे देश में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक अलग पहचान हो। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आपके हर एक दुःख सुख में साथ रहने का काम करेगी तथा आपके हरेक समस्याओं का निष्पादन करने पर खड़ा उतरने का काम करेगी। प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में
मुख्य अतिथि के रुप में लाल रंजन पप्पू-संस्थापक सदस्य,अबोध ठाकुर-प्रदेश अध्यक्ष,राजेश सिन्हा-प्रदेश सचिव,पवन कुमार-प्रदेश संरक्षक,विजय कुमार मंडल-प्रमंडलीय महासचिव मौजूद थे।वहीं सर्वसम्मति से गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार रवि,उपाध्यक्ष मो० साजिद,सचिव-आनंद ठाकुर ,कोषाध्यक्ष-रविन्द्र कुमार को मनोनित किया गया। वहीं मौके पर सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार शर्मा,चंदन बादशाह, मो०साजिद,रवि कुमार रवि,प्रवीण कुमार प्रियांशु,निर्मल निषाद,शंकर झा,आनंद ठाकुर,सोनू कुमार,अनिष कुमार,रंजीत कुमार,रविशंकर कुमार,सुमित रंजन,विजय कुमार तथा अन्य पत्रकार बंधुओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।