रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने शत प्रतिशत मतदान कराने का कराया संकल्प
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट-करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश
बलरामपुर जनपद के आसपास गांव मे व नगर के विभिन्न वार्डों का मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
मतदाताओं से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील समाज सेवा समिति प्रबंधक प्रमोद चौधरी
जनपद बलरामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निम्न स्थानों पर शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प कराया गया जिसमें कई गांव में जाकर संबोधित करते हुए रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने कहा कि 3 मार्च को घर-घर महा पर्व मनाना है कहां की शत-प्रतिशत मतदान कराने से लोकतंत्र मजबूत होगा या हमारा कर्तव्य एवं अधिकार दोनों है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है संविधान में देश की जनता को यह अधिकार मिला है कि उसे अपना प्रतिनिधि भी चुनना है अपने विवेक से हमें मतदान करना है 3 मार्च को घर से सभी लोग निकल कर मतदान जरूर करें उन्होंने यह भी कहा है कि पहले मतदान बाद में जलपान यह अभियान देश का सबसे बड़ा अभियान है रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के नेतृत्व में बलरामपुर जनपद के आसपास गांव में व नगर के विभिन्न वार्डों का मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की चौपाल में मतदान के महत्व पर चर्चा हुई जिसमें समाज सेवा समिति प्रबंधक प्रमोद चौधरी ने कहा कि 1 दिन पहले 2 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र निकाल कर रख लें खुद वोट डालने जाएं और आसपास के अन्य लोगों को भी प्रेषित करें जिसमें संतोष श्रीवास्तव,किशन गुप्ता,घनश्याम गुप्ता,आलोकित श्रीवास्तव,रवि कसौधन,प्रदीप अग्ररहि,राम शरण गुप्ता,दीपक अग्रवाल,रवि पांडे,सोनू गुप्ता शरद श्रीवास्तव,कंचन मिश्रा,सुधा मिश्रा,कंचन गुप्ता,निधि सिंह, स्वर्ण लता श्रीवास्तव,गुड़िया गुप्ता,नंद कुवर त्रिपाठी,प्रिंस मिश्रा आदि लोगों ने मतदाताओं पर जागरूक किया