आयोजन में सैकड़ों लोगो ने लिया भाग नाटक के माध्यम से प्रस्तुत हुई झाकियां
आर पी यादव ब्यूरो कौशाम्बी
कौशाम्बी=एस डी कान्वेंट स्कूल एंड कालेज चाकवन कौशांबी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालेज में शोभा यात्रा निकाली गई । तथा साथ ही साथ कालेज के सभागार में छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीत के माध्यम से कार्यक्रम शुरू हुआ जन आंदोलन के सीन भी प्रस्तुति की गई।
काकोरी ट्रेन की 100वी वर्ष गांठ महोत्सव के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया छात्र एवं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । एस डी कालेज के प्रबधक आर पी यादव ने भाग लेने वाले सफल छात्रों को नगद एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक आर पी यादव ने युवाओं में राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र सेवा के प्रति जोश भरी।और इस देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगो को याद किया ।और कहा की इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए देश में युववो का बहुत बड़ा रोल है ।
राष्ट्र के नायकों ने किस प्रकार से हमें इस स्वतंत्रता की वायु में सांस लेने का आजादी दिलाई उन्हें हमे याद रखना होगा । और उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपने भुगतान में शामिल कर राष्ट्र के नायकों के प्रति श्रद्धा प्रकट किया। कालेज के छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।
उक्त अवसर पर कालेज के अध्यापक गण उदय सिंह पटेल , शैलेंद्र कुमार, सुमन पटेल, सोनम, नीलम , प्रीति , काजल कुमारी महिमा यादव , कनक लता, बुध प्रकाश पाठक अंशू कुमार सुचित कुमार आदि स्थानी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।