एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, प्रभारी सिद्धार्थ सिंह सहित अन्य हुए सम्मानित
निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा कौशाम्बी
कौशाम्बी।सर्विलांस सेल टीम द्वारा लगभग 21 लाख रुपए के गुमशुदा 70 एंड्रायड स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए।जनपद कौशाम्बी के विभिन्न लोगों द्वारा भिन्न- भिन्न तिथियों पर अपने खोये हुए कीमती एन्ड्रायड,स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने खोये हुए एन्ड्रायड/स्मार्ट मोबाइल फोन को खोजने हेतु आग्रह किया गया था । एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक जनपद कौशाम्बी द्वारा सर्विलांस सेल को गुम हुए मोबाइलों को बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल व उनकी टीम द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कीमती एंड्रायड/स्मार्ट मोबाइलों को बरामद किया गया । और दिनांक 05.12.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद कौशाम्बी द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद किये गये कुल 70 एनड्रायड स्मार्ट मोबाइल फोन जिनका जिनका अनुमानित मूल्य एक्कीस लाख आठ हजार सात सौ रुपये 21,08,700 /- है मोबाइल धारकों को वितरित किया गया । अपने गुम/खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर आम जनमानस में खुशी की लहर देखने को मिली तथा उनके द्वारा पुलिस के प्रति विश्वास एवं सम्मान बढ़ा है जिससे मोबाइल धारकों द्वारा कौशाम्बी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया । एसपी ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस जनता से यह अपील करती है कि दूसरों का गुम/ खोये हुए मोबाइल फोन का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है तथा वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु खोये हुए मोबाइल को नजदीकी थाना ,पुलिस चौकीयों में जमा करने की कृपा करें ।