धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
भटहट – क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में गुरुवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 493 रोगियों ने पंजीकरण करा कर जांच और परामर्श लिया । शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति सन्तराज यादव ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर गोरखपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हीरा चंद्रा एण्ड अमरपुस्प अस्पताल द्वारा किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के मरीजों की जांच और परामर्श बिल्कुल फ्री किया गया । शिविर में डा पवन कुमार आर्थो एवम डा अंशु रानी गायनिक तथा डा पवन कुमार यादव फिजिशियन द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सभापति ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह का अयोजन बहुत ही सराहनीय है जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं को उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी और स्वस्थ कैसे रह सकते हैं इसकी जानकारी दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने सभी डा और अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारी जिन्होंने सहयोग किया मनीष यादव, उमेश गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, अंकिता, उदय, अनामिका, राज, करन, घनश्याम,रामप्रताप का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में कुल चार सौ तिरानवे मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से डाक्टर पवन कुमार , डा अंशु रानी , डाक्टर पवन कुमार यादव , प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव , रश्मि सिंह , इम्तियाज हुसैन खान ,रमेश चंद्र पांडेय , प्रभात दुबे , अष्टभुजा प्रसाद मिश्र , विनीत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।