ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
संतकबीरनगर | पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर व धनघटा क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान महुली थाना प्रभारी निरीक्षक हरेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बीएनएस महुली थाना संतकबीरनगर से सम्बन्धित 4 अभियुक्त गिरफ्तार सतीश पाल पुत्र रणजीत पाल उर्फ मुनमुन पाल साकिन लखनापार थाना महुली संतकबीरनगर विनय पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय अमिताभ पटेल पुत्र परशुराम वर्मा निवासीगण देवखर थाना छावनी बस्ती अनिल पाण्डेय पुत्र सभाजीत पाण्डेय निवासी हेंगापुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को चोरी की एक ट्रैक्टर अर्जुन मय ट्राली चोरी में प्रयुक्त एक मो0 सा0 पल्सर तथा जामा तलाशी के 4 मोबाइल स्क्रीन टच एक बटनदार मोबाईल 220 रुपया नगद के साथ विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया संक्षिप्त विवरण विदित हो कि वादी मृत्युंजय पाल पुत्र दीवान पाल निवासी जसोवर थाना महुली संतकबीरनगर द्वारा 17 तरीक को अपना ट्रैक्टर व ट्राली अपनी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना महुली पर प्रार्थना पत्र दिया जिसपर थाना महुली द्वारा विभिन्न धारा दर्ज किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण सतीश पाल पुत्र रणजीत पाल उर्फ मुनमुन पाल साकिन लखनापार थाना महुली संतकबीरनगर विनय पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी बस्ती अमिताभ पटेल पुत्र परशुराम वर्मा निवासी देवखर थाना छावनी बस्ती अनिल पाण्डेय पुत्र सभाजीत पाण्डेय निवासी हेंगापुर थाना दुबौलिया बस्ती बरामदगी का विवरण चोरी की एक ट्रैक्टर अर्जुन मय ट्राली व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल पल्सर पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग पहले रेकी करते है सुनसान स्थान देखकर रात के नावक्त समय में चोरी की घटना कारित करते है साहब हमारा एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया मै स्वयं हूँ संतकबीरनगर एवं उसके आस पास के जनपदों मे यह घटना कारित करते है और ट्रैक्टर ट्राली दुबौलिया क्षेत्र मे भट्टा मालिकों को औने पौने दामो मे बेच देते है चोरी के सम्पत्ति के मिले पैसो से अपने परिवार का भरण पोषण एवं गैंग का संचालन करते है अभि0 सतीश पाल उपरोक्त ने बताया कि 17 तरीक को मेने विनय पाण्डेय से बात किया और चोरी की घटना करने के लिय़े बुलाया गया रात में विनय पाण्डेय अपने साथ अमिताभ पटेल पुत्र परशुराम वर्मा व अनिल पाण्डेय पुत्र सभापति पाण्डेय निवासी हेंगापुर बस्ती के साथ आया हम लोग रात मे खलीलाबाद गये वहां खाने पीने के बाद करीब एक बजे रात्रि मे वापस आये टिंकू पाल के दुकान मकान के पास टैक्टर खड़ा था सन्नाटा देखकर विनय पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने ट्रैक्टर ट्राली अनिल पाण्डेय की मदत से स्टार्ट किया और गाडी लेकर हम लोग चल दिये मै बाईक से रास्ता दिखा रहा था ट्रैक्टर लेकर विनय पाण्डेय अमिताभ पटेल अनिल पाण्डेय बस्ती चले गये गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल एसओजी प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय का0 सर्वेश मिश्रा का0 दीपक सिंह का0 वीर बहादुर यादव का0 शुभम कुमार का0 अरुण कुमार उ0 नि0 वीरेन्द्र मिश्र उ0 नि0 सत्येन्द्र यादव का0 विनीत गिरि का0 विनोद कुमार का0 जितेन्द्र यादव का0 सत्येन्द्र चौहान थाना महुली संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली दोनो टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15000 रुपया नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।