बिजली न मिलने से परेशान ग्रामीण आजाद भारत में बहराइच के इस गांव में मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर बच्चें

मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो

बहराइच के एक ऐसा गांव है जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सैकड़ो उपभोक्ता परेशान है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है हर गांव में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गांव के सैकड़ो ग्रामीण अंधेरे में रहने पर मजबूर।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरौली के पिपराहापुरवा गांव में।बिजली का 1 खंभा ना लगने के कारण से गांव के कई दर्जन लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को मामला अवगत भी कराया गया है।इसके बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मामले पर नजर डालना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

गांव के ग्रामीण सहित महिलाओं ने बताया विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास का दावा कर रहे हैं वही इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह सरकारी योजना से ग्रामीण वंचित हैं।इस समस्या के विषय में हमारे सहयोगी संवाददाता मेराज अहमद ने कैसरगंज पावर हाउस के जे.ई. महोदय से बात कर मामला अवगत कराए तो जे.ई. महोदय ने मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों की समस्या का जल्द निस्तारण करने का दिया आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!