बाढ़ में टूटे पुल से 5 गांव का आवागमन बंद, स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण परेशान जिम्मेदार बने अनजान

मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो.

बहराइच: चुनाव से पहले जनता से किया जाता है विकास करने का बड़ा वादा सियासत की रोटी सेकने के बाद पीड़ित जनता का कोई नहीं है पूछता हाल।

बहराइच के कैसरगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरौली में बीते कई वर्षों से पुल टूटा होने की वजह से मंगल पुरवा,, बाबा पुरवा,, पसिंयन पुरवा,, कोठार,, टेपरा गांव निवासी ग्रामीण परेशान है ग्रामीणो ने बताया कि 5 गांवों को जोड़ने वाला संपर्क पुल है जो बीते कई वर्षों से टूटा पड़ा है जिम्मेदारों की लापरवाही से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भरे पानी से सामना करके विद्यालय जाना पड़ता है बावजूद जिम्मेदार मामले को जानकर बेखबर हैं।ग्रामीणों ने बताया 5 गांव की आबादी को जोड़ने वाला संपर्क पुल है पुल टूटा होने की वजह से ग्रामीण पानी में होकर आते-जाते हैं बावजूद सियासत की रोटी सेकने वालों की नहीं पड़ रही पीड़ित जनता की समस्या पर नजर।

सवाल उठ रहा है सियासत के नाम पर रोटी सेकने वाले ग्राम प्रधान व, विधायक कब जागेंगे कुंभकरण की नींद से कब मिलेगा इस समस्या से ग्रामीणों को राहत की सास..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!