- राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम विदाई।
– जिले के सबसे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता थे भुलई भाई
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
रामकोला, कुशीनगर।पुराने जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता श्री नारायण उर्फ भुलई भाई अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 111 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 111 साल की उम्र में गुरुवार दीपावली की शाम 6 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी भुलई भाई अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनसंघ के पूर्व विधायक श्री नारायण उर्फ भुलई भाई का सोमवार को तबियत बिगड़ी उसके बाद रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगार के टोला छपरा में अपने पैतृक आवास पर ही ऑक्सीजन पर थे और दीपावली की शाम 6 बजे अंतिम शास ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
श्री नारायण उर्फ बुलई भाई भारतीय जनसंघ के टिकट पर पहली बार विधायक बन कर पूर्वांचल में एक मात्र विधायक बने। उसके बाद जब भारतीय जनता पार्टी बनी तो उसके कार्यकर्ता बन गए ।
भुलाई भाई जब भारतीय जन संघ की स्थापना हुई तो उसे समय एमए की पढ़ाई कर रहे थे उसी समय दीनदयाल उपाध्याय से प्रभावित होकर उनके सिद्धांतों पर चलना शुरू कर दिया था। एमए के बाद एम एड किया और शिक्षा विभाग में एस डी आई के पद पर नौकरी ज्वाइन कर लिया, लेकिन 1967 में उन्होंने नौकरी छोड़ सियासत और समाज की सेवा करने की ठानी और 1974 के विधान सभा चुनाव में जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और पूर्वांचल में एक मात्र विधायक बन कर दीपक जलाया। 1977 में जब भारतीय जन संघ एवं जनता पार्टी मिल कर चुनाव लड़े तो जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पुनः विधायक चुन लिए गए।भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलाई भाई जब नौकरी छोड़ राजनीति में आए और केसरिया गमछे से जब पगड़ी बांधी तो जीवन प्रयत्न वह केसरिया पगड़ी उनकी पहचान बन गया।कोविड काल में भुलई भाई तब चर्चा में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 22 अप्रैल 2020 की सुबह फोन करके उनका हालचाल लिया और प्रणाम भी किया था।भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई नौरंगिया विधान सभा (वर्तमान में खड्डा) से दो बार विधायक रहे। वह जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भुलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के भी प्रिय थे।उनकी इच्छा थी कि प्रधान मंत्री मोदी के बाद देश के प्रधान मंत्री योगी आदित्यनाथ बने। 2022 के विधान सभा चुनाव के जीत के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर कर के आशीर्वाद लिया और 41 सेकेंड तक बात किया था।
पूर्व विधायक एवं भाजपा के जिले के सबसे वरिष्ठ एवं पुराने भाजपा कार्यकर्ता भुलाई भाई का अंतिम संस्कार छोटी गंडक नदी के कोटिया घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह, सांसद विजय कुमार दुबे,विधायक विनय गोंड,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा,नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी उप निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।