हथिगनी मार्ग पर बनी आरसीसी रोड़ ध्वस्त, ठीकेदार डकार गया पैसा
प्रयागराज से संवाददाता सुशील कुमार की खास रिपोर्ट
प्रयागराज जनपद के कौंधियारा ब्लॉक क्षेत्र के हथिगनी ग्राम सभा में जिला पंचायत विभाग से आरसीसी रोड़ राजकुमारी पटेल जिला पंचायत सदस्य के करकमलों से ठीकेदार को बनवाने के लिए दिया गया था! लेकिन ठीकेदार साहब रोड़ में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के साथ ऐसा खेल खेला की रोड़ बन तो गयी! लेकिन आम जनता के साथ धोखाधड़ी किया गया! और रोड़ मात्र तीन महीने के भीतर ही ध्वस्त और उखड़ गयी! जिससे आरसीसी रोड़ पर आने जाने वाले लोग उखड़ी गिट्टी से परेशान हैं! और आये दिन बाइक लेकर फिसलने से गिरते रहते हैं! और गाड़ी के टायर भी पंचर व खराब हो जा रहे हैं! जब रोड़ की समस्या बढ़ती देख मीडिया व शोशलमीडिया के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार को दिखाया गया है! और ठीकेदार रोड़ की लागत भी पा चुका है! क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही नहीं किया जाएगा! अगर नही किया गया तो भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हो जाऐंगे और उत्तर प्रदेश में ठीकेदार डकार जाऐंगे सड़को के पैसे, आम जनता हमेशा परेशानियों का सामना करती रहेगी! और आने जाने वाले राहगीरों ने आरसीसी रोड़ की जांच की मांग की है और ठीकेदार पर कार्यवाही होने की उम्मीद जाहिर किया है! देश के ठीकेदारों में डर हो ताकि पैसे का प्रयोग सही तरीके से किया जाय!