यूपी फाइट टाइम्स
थाना माल की पुलिस ने एक नफर अभियुक्त को अवैध देशी तमंचे के साथ किया गिरफ्तार इसके साथ दो वारंटी किए गए गिरफ्तार
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद थाना माल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण हृदेश के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र के पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष माल रविंद्र के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान मैं पुलिस की टीम ने 1 नफर अभियुक्त को 1 अदद अवैध देसी तमंचे के साथ और एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार आपको बताते चलें कि माल पुलिस की टीम चेकिंग संदिग्ध वाहन में पतौना रोड पर गस्त में मामूर थे की गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के तार के मकान के पास सड़क पर दिखाई दिया तथा जैसे ही पुलिस वाले उसके तरफ बढ़े तो वह मैकूलाल के बाद की तरफ भागने लगा तभी पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया पकड़ने पर उसकी जामा तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस और एक देसी अवैध तमंचा मिला जिस के संबंध में थाना माल पर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई थाना माल की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार उसका नाम सर्वजीत पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम गडेरियन खेड़ा मजरा पिपरी कुरावर थाना मऊ जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया इसी कड़ी में सुनील कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम कार सिंह निवासी ग्राम थावर थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया इन्हें गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है